Tuesday, 1 October 2013

News in Hindi: DU student protests ragging


Delhi university

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में रैगिंग का मामला सामने आया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान में बैचलर आफ आक्युपेशनल थेरेपी के प्रथम वर्ष के छात्र के साथ द्वितीय वर्ष के छात्रों ने रैगिंग की। रैगिंग के विरोध में सोमवार को छात्रों ने संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन करने के साथ ही कक्षाओं का बहिष्कार किया। छात्रों ने अल्टीमेटम दिया है कि जब तक रैगिंग करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वे कक्षाओं में नहीं आएंगे। इस बीच पता चला है कि संस्थान ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी है।

विभागाध्यक्ष ने भी छात्रओं को सीनियर्स द्वारा परेशान करने की बात स्वीकार की है। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध उक्त संस्थान में आक्युपेशनल थेरेपी के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने बताया कि सीनियर्स हमें लगातार परेशान करते हैं और कैंटीन में रैगिंग करते हैं। प्रथम वर्ष की छात्रओं के हॉस्टल में बीयर की बोतलें फेंकने के साथ द्विअर्थी संवाद भी बोलते हैं। विरोध करने वालों को बेइज्जत करते हैं।
पीड़ित छात्र प्रख्यात वर्मा ने बताया कि यहां नए छात्र-छात्रओं के साथ शुरू से रैगिंग हो रही है। इसकी लिखित शिकायत भी विभागाध्यक्ष अनूप कुमार को थी। उन्होंने आश्वासन भी दिया था पर हुआ कुछ नहीं। तीन और शिकायतें छात्रों के हस्ताक्षर के साथ हमने संस्थान प्रशासन को दी है लेकिन इस पर भी कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस से भी शिकायत की गई लेकिन एफआइआर दर्ज नहीं की गई। उधर द्वितीय वर्ष के छात्रों का कहना है कि आरोप लगाने वाले छात्र ने कैंटीन में एक सीनियर छात्र के साथ अभद्रता की इस पर लड़की के मुंहबोले भाई ने उसे पीट दिया।

इस संस्थान में तीन कोर्स बैचलर आफ फिजिकल थेरेपी, बैचलर ऑफ आक्युपेशन थेरेपी तथा बैचलर आफ प्रोस्थेटिक्स एंड आथरेटिक्स की कक्षाएं चलती हैं। पहले वर्ष में फिजिकल थेरेपी और आक्युपेशन थेरेपी की कक्षाएं एक साथ चलती हैं जिसमें लगभग 108 छात्र-छात्रएं पढ़ते हैं। इन दोनों कोर्स के छात्र-छात्रओं ने इसकी शिकायत की है। 

बैचलर आफ फिजियो थेरेपी [बीएफटी] की विभागाध्यक्ष मंदा चौहान ने बताया कि इस बारे में मुझे बहुत जानकारी नहीं है,लेकिन प्रथम वर्ष की कुछ छात्रओं ने भी आज शिकायत की है कि सीनियर छात्र उन्हे तंग करते हैं। जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। उधर कमेटी के अध्यक्ष ने बात करने से इंकार कर दिया। संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को हुई घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। इस बात की जांच की जा रही है कि मामला रैगिंग का है या आपसी मारपीट का।

Related

No comments:

Post a Comment