मेरठ। मुजफ्फरनगर दंगों के सिलसिले में रासुका में निरुद्ध भाजपा विधायक संगीत सोम की पत्नी ने आशंका जाहिर की है कि जेल में सपा उनके पति की हत्या करा सकती है। उन्होंने कहा कि जिले में सबसे ज्यादा वोटों से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सपा सरकार उनके उत्पीड़न में लगी है।
मुजफ्फरनगर हिंसा में कथित रूप से धार्मिक उन्माद फैलाने का दोषी बताकर उन पर रासुका लगा दी गई। संगीत सोम की पत्नी प्रीति सोम ने जागरण से फोन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि रविवार को खेड़ा महापंचायत से मेरा कोई मतलब नहीं था फिर भी पुलिस ने कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।
संगीत सोम के पीए पीए शेखर, उनके भाई सागर सोम, पिता ओमवीर सिंह और चाचा शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों की सीबीआइ जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को बेटे तेज सोम का जन्म दिन है, इससे पहले ही वह सीबीआइ जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगी। उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को बेटी हर्षिता का जन्म दिन है, पर जेल में मुलाकात न होने देने के कारण वह बेटी को पिता से नहीं मिला पाएंगी।
No comments:
Post a Comment