जम्मू। जम्मू-कश्मीर के मंत्रियों को पैसा देने वाले बयान के बाद पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल ने बुधवार को जनरल वीके सिंह को विधानसभा में पेश होकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए समन जारी किया है।
जनरल सिंह के बयान को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने मांग की कि सिंह को विधानसभा में तलब किया जाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं पूर्व सेना प्रमुख जनरल सिंह को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए एक मौका दूंगा।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जनरल सिंह के खिलाफ समन जारी करने के प्रस्ताव का भाजपा और पीडीपी ने भी समर्थन किया है। गौरतलब है कि विधानसभा पहले ही जनरल सिंह के खिलाफ सर्वसम्मति से जांच का प्रस्ताव पारित कर चुकी है। गौरतलब है कि जनरल वीके सिंह ने मंत्रियों द्वारा पैसा लेने के विवादस्पद बयान देकर जम्मू-कश्मीर की सियासत में भूचाल ला दिया था।
समन जारी होने के बाद अब वीके सिंह को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आकर यह बताना होगा कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया था। उधर, जरनल सिंह के खिलाफ समन का प्रस्ताव पारित होने के बाद भारी शोरगुल के बीच विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई।
Source: News in Hindi
No comments:
Post a Comment