जागरण संवाददाता, गढ़वा। कुंभ मेले से महिला का अपहरण, उसके बाद उसके साथ महीनों दुष्कर्म और फिर उसकी चाकू से गोदकर हत्या का प्रयास। मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली इस घटना का खुलासा तब हुआ जब गढ़वा जिले के कांडी में लावारिस हालत में गंभीर रूप से घायल महिला पर लोगों की नजर पड़ी।
पुलिस ने लोगों की मदद से उसे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। महिला यूपी के इलाहाबाद के समीप समौगरा की रहने वाली है और अगवा करने वाला युवक राकेश कुमार सिंह बिहार के औरंगाबाद का निवासी। पीड़िता का पति रेणुकूट में हिंडाल्को कंपनी में कार्यरत है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन के साथ कुंभ स्नान करने गई थी। इसी दौरान राकेश ने हथियार के बल पर उसे अगवा कर लिया।
इसके बाद उसे उत्तर प्रदेश के रेणुकूट में एक कमरे में बंद कर रखा गया। जहां उसके साथ लगातार उसने दुष्कर्म किया। हथियार व चाकू दिखा किसी को कुछ बताने से मना कर रखा था।
5 अक्टूबर को राकेश का फुफेरा भाई दीपू सिंह कमरे में आया। दोनों ने जबरन मुझे अच्छी साड़ी पहनाई तथा हाथ में मेहंदी भी लगाई। इसके बाद मुझे ट्रेन से मोहम्मदगंज ले जाया गया। वहां से नाव से कांडी लाया गया। कांडी के सोहगड़ा के समीप चाकू मारकर मेरी हत्या का प्रयास किया गया। विफल रहने पर मुझे घायलावस्था में छोड़ दोनों भाग गए। महिला के बयान पर कांडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस राकेश सिंह व दीपू सिंह की तलाश में जुटी है।
Source: News in Hindi
No comments:
Post a Comment