Friday, 4 October 2013

There is no Kargil like situation in Keran sector : Army chief


Army chief

श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह ने शुक्रवार को इस बात से इन्कार किया कि जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में करगिल जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि वहां आतंकवादियों ने किसी गांव पर कब्जा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 30 से 40 आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी और सेना ने सभी आतंकवादियों को घेर लिया है। उन्होंने कहा कि सेना जल्द ही इस ऑपरेशन को पूरा कर लेगी।
गौरतलब है कि केरन सेक्टर में सेना और पाक घुसपैठियों के बीच जारी ऑपरेशन का आज 11वां दिन है। करीब 10 दिन पहले सीमा पार से 30 से ज्यादा आतंकी केरन सेक्टर में घुस आए थे। सेना ने ऑपरेशन चलाकर इनमें से ज्यादातर घुसपैठियों को मार गिराया है। सेना के बारह सौ से ज्यादा जवानों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। दोनों तरफ से फायरिंग अब भी जारी है।

वहीं आज सुबह सेना ने जम्मू-कश्मीर में केरन सेक्टर में सीमापार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं। 

वैसे, 11 दिनों से घुसपैठियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन बताता है कि यह कोई साधारण घुसपैठ नहीं है। आतंकी खास तैयारी और ट्रेनिंग के साथ दाखिल हुए हैं। वहीं, अटकलें यह भी हैं कि पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स के जवान भी इसमें शामिल हैं। वैसे नवाज शरीफ के सत्ता में आने के बाद घुसपैठ की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं। सुरक्षा बलों और सरकार दोनों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से नई तैयारी और ट्रेनिंग के साथ घुसपैठिए सीमा पार से देश में दाखिल हो रहे हैं।

Related

Get more News in Hindi

No comments:

Post a Comment