Sunday, 24 November 2013

Big b remembers past time in delhi on grandson's birthday

Big b
मुंबई। अपनी परी जैसी पोती आराध्या का जन्मदिन मनाने के बाद बिग बी अब अपने नाती अगस्त्य का बर्थडे मनाने के लिए दिल्ली आएं। इस दौरान बिग बी को दिल्ली की उन्हीं सड़कों पर बिताए गए अपने पुराने कुछ साल याद आ गए।

सूत्रों ने बताया कि बिग बी अगस्त्य के जन्मदिन पर बिल्कुल साधारण कपड़ों में नजर आए। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि अगस्त्य का जन्मदिन सेलिब्रिट करके वे फिर मुंबई लौट जाएंगे। उन्होंने लिखा कि दिल्ली आकर उन्हें अपने पुराने दिनों की याद आ गई। जब अगस्त्य के जन्म के समय बच्चन परिवार इधर-उधर से भागकर दिल्ली के अस्पताल पहुंचा था।

उन्होंने अगस्त्य के लिए एक कविता भी लिखी है। उन्होंने बच्चों के साथ खूब मस्ती की। अगस्त्य उनकी बेटी श्वेता नंदा का बेटा है। श्वेता की शादी दिल्ली के बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या का जन्मदिन परियों की तरह मनाया गया।

No comments:

Post a Comment