जयपुर [जागरण संवाददाता]। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री पद के भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में कांग्रेस से ज्यादा जहरीला कोई नहीं है। सत्ता को जहर कहने वाली इस पार्टी ने ही सबसे ज्यादा बार यह जहर चखा है। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी हमला बोला।
राजस्थान के आदिवासी अंचल बांसवाड़ा में रविवार को चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा- 'वे कहते हैं कि मोदी जहर घोल रहा है। क्या मैने कभी किसी को जहर दिया? मैडम कहती हैं कि सत्ता जहर है। अरे मैं पूछता हूं सत्ता में सबसे ज्यादा कौन रहा, सबसे ज्यादा जहर किसने चखा? सबसे ज्यादा जहर किसके पेट में गया? तो सबसे ज्यादा जहर कौन फैला सकता है?.. अरे यह चुनावी मुद्दा है क्या, अपने काम का हिसाब दो, राजस्थान के लिए क्या किया इसका हिसाब दो।' भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने रैली में उपस्थित भीड़ से कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताते हुए उससे नाता तोड़ लेने को कहा।
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा-'शहजादे गरीबों की बात करते हैं पर वहीं जहां मीडिया के लोग रहते हैं। ताकि लोगों को दिख सके कि वह गरीबों के बारे में कितना सोचते और करते हैं। दिल्ली में जहां उनका बंगला है, उससे सटी हुई मलिन बस्ती के लोगों का रहन-सहन नारकीय है। पर शहजादे का ध्यान कभी वहां नहीं गया।'
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले दिनों यहां वोट मांगने आए थे पर अपने भाषण में उन्होंने एक बार भी महंगाई पर कोई बात की? क्या अपने काम का कोई हिसाब दिया? जनता तो हिसाब मांगती है। बांसवाड़ा के बाद मोदी ने कोटा में भी सभा को संबोधित किया। मालूम हो कि शनिवार को सोनिया गांधी ने भाजपा के बड़े नेताओं को जहरीला करार दिया था।
No comments:
Post a Comment