विशाखापत्तनम। वनडे की नंबर वन टीम होने के नाते अब भारतीय टीम और फैंस को जीत की आदत सी लग गई है, ऐसे में जब विजाग में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली तो सब हैरान रह गए। मैच के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि पहले टॉस गंवाने और बाद में अत्याधिक ओस के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा।
धौनी ने कहा, 'बहुत अधिक ओस गिर रही थी और गेंदबाजों के लिए गेंद सही जगह पर पिच कराना तो दूर उनके लिए उस पर ग्रिप बनाना भी मुश्किल हो रहा था। फिर भी हम अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रयास से मैच को आखिरी ओवर तक ले गए। यदि ओस का प्रभाव नहीं पड़ता तो इस पिच पर 289 रन का लक्ष्य 400 के बराबर होता।' वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। उन्होंने कहा, 'पूरी टीम ने अच्छा प्रयास किया। गेंदबाजी में होल्डर और रामपॉल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और युवा परमॉल के प्रयास को नहीं भुलाया जा सकता। जब हमने भारत को 300 रन के अंदर रोक दिया तो हमें लग गया था कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यह हमारे लिए करो या मरो वाला मैच था। बल्लेबाजी में पॉवेल, सिमंस और सैमी ने अच्छा खेल दिखाया।'
टेस्ट टीम के कप्तान सैमी ने कहा, 'मैं एक और मौका देने के लिए अपने साथियों का आभार व्यक्त करता हूं। सीरीज में अब तक जैसा मेरा प्रदर्शन रहा है वैसे में यह मुश्किल था। हमें आखिरी दस ओवरों में 90 रन बनाने की उम्मीद थी। एक बार जब मैं अच्छी तरह से हिट करने लगा तो मेरे लिए यह अच्छा रहा। इस महत्वपूर्ण मैच में योगदान देकर मुझे अच्छा लग रहा है।'
Source- Cricket News in Hindi
No comments:
Post a Comment