नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी को बदनाम करने के लिए कुछ मीडिया घरानों को 1400 करोड़ रुपये बांटे गए हैं।
केजरीवाल ने रविवार को ट्विटर पर लिखा है, मुझे बताया गया है कि 'आप' को बदनाम करने के लिए कुछ मीडिया समूहों में 1400 करोड़ रुपये बांटे गए हैं। ये मीडिया घराने कौन से हैं, किसी का कोई अनुमान? आप चैनल देखें और खुद फैसला करें, ये कौन हैं?
गौरतलब है कि केजरीवाल ने यह आरोप ऐसे समय में लगाया है जब उनकी एक ऐसे स्टिंग ऑपरेशन को लेकर विवाद में फंसी हुई है जिसमें आप के उम्मीदवारों को अवैध तरीके से धन लेने की बात कहते हुए दिखाया गया है।
केजरीवाल ने कहा कि सीडी प्रकरण से यह स्पष्ट हो जाता है कि मीडिया में ऐसे कौन लोग हैं। अनुमान लगाया जा सकता है कि कौन से चैनलों को 1400 करोड़ में कितना-कितना धन मिला होगा। इसके साथ ही आप के संयोजक ने मीडिया सरकार वेबसाइट के स्टिंग ऑपरेशन को फर्जी करार देते हुए कहा कि वह इस वेबसाइट के सीइओ अनुरंजन झा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे।
No comments:
Post a Comment