लखनऊ। वाराणसी जिला जेल के डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की शनिवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस टीमों द्वारा वाराणसी समेत गाजीपुर, आजमगढ़, चंदौली में ताबड़तोड़ छापेमार का क्रम जारी है। डीआइजी के नेतृत्व में बनी एक टीम को बिहार भी भेजा गया है। एटीएस, एसटीएफ यहां कैंप कर रही है साथ ही अन्य जिलों की क्राइम ब्रांच को भी सक्रिय किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और अभी तक की छानबीन में यही बात सामने आ रही है कि हत्या का पूरा प्लान जेल के अंदर ही तैयार हुआ था। इसके पीछे दो गिरोह एक साथ काम कर रहे थे। जेल में बंद अपराधियों पर नकेल कसने व उनपर सख्ती ही त्यागी की हत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस की पांच टीमों द्वारा छापेमारी के बाद हाथ आए कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज : शनिवार की सुबह डिप्टी जेलर जिन मार्गो से गुजरे थे, उन मार्गो के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि हत्यारे उनके पीछे लगे थे। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस टीम टावरों से जुड़े आंकड़ों व संदिग्ध फोन नंबरों का विश्लेषण कर रही है।
अपराधियों की निगहबानी : हाइप्रोफाइल अपराधियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है। उनकी निगहबानी भी कराई जा रही है जो हाल ही में जेलों से छूटे हैं। विभिन्न जिलों के वायस लागर की भी जांच की जा रही है। जेलों से यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना से पूर्व और बाद में जमानत निरस्त कर कितने हार्डकोर अपराधी जेल गए।
फरार बंदी पर संदेह गहराया : पेशी के बाद फरार चंदौली के हार्डकोर बंदी सुनील यादव पर पुलिस का संदेह गहरा होता जा रहा है। इस बंदी पर डिप्टी जेलर ने सख्ती की थी। फरारी के बाद उसकी फोटो तक पुलिस के पास उपलब्ध नहीं थी। डिप्टी जेलर ने ही इस बंदी की फोटो पुलिस को उपलब्ध कराई थी। इसके बाद भी अब तक वह पकड़ा नहीं जा सका है।
जल्द होगा पर्दाफाश : आइजी गोपाल लाल मीणा रविवार की दोपहर जिला जेल पहुंचे। उनके साथ डीआइजी जेल वीके जैन भी थे। आइजी ने बताया कि जेल में अपराधियों से पूछताछ के लिए नहीं वरन अधिकारियों का हौसला बढ़ाने गया था जिससे उनका मनोबल टूटने न पाए और अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो। पूरे जोन के सक्रिय अपराधियों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।
बीस लाख सहायता: बनारस में बदमाशों की गोलियों का शिकार मेरठ के डिप्टी जेलर अनिल त्यागी के परिजनों को मुख्यमंत्री ने 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद और पत्नी को योग्यतानुसार नौकरी देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि तीन दिन के भीतर डिप्टी जेलर अनिल त्यागी के हत्यारे गिरफ्त में होंगे। परिजनों ने सीएम से परतापुर हवाई पंट्टी पर मुयख्मंत्री से मुलाकात की थी।
No comments:
Post a Comment