मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में हत्या और धोखाधड़ी के कई मामलों में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद रिहा भारतीय मूल के डॉक्टर जयंत पटेल शुक्रवार को अमेरिका रवाना हो गए। उड़ान भरने से पहले उन्हें उनके वकील ने विदाई दी।
एक दिन पहले गुरुवार को ब्रिसबेन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज टेरी मार्टिन ने जयंत पटेल को दो वर्ष के निलंबित कारावास की सजा सुनाई थी जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। गत शुक्रवार को पटेल ने गलत तरीके से पंजीकरण व नौकरी हासिल करने का जुर्म कबूल कर लिया था। पिछले सप्ताह ही पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी, हत्या, बुंदाबर्ग अस्पताल में रोगियों को उपचार के दौरान गंभीर नुकसान पहुंचाने के सभी आरोपों को वापस ले लिया गया था। इस समय वह अमेरिकी नागरिक हैं।
No comments:
Post a Comment