Sunday, 24 November 2013

sensex Rise upto 1 Percent

nifty

मुंबई। दुनियाभर से मिले बेहतर संकेतों के चलते भारतीय बाजार में कुछ बेहतर शुरुआत की। सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 228 अंक चढ़कर 20446 पर और निफ्टी 69 अंक चढ़कर 6064 के स्तर खुला। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। 

दूसरी ओर आज डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी देखी गई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ 62.65 पर खुला है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया रुपया 6 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 62.87 पर बंद हुआ था।

No comments:

Post a Comment