Tuesday 24 September 2013

Business News in Hindi: Stock exchange down in early trade


sensex

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में सप्ताह के दूसरे दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेत और बैंक शेयरों की पिटाई से बाजार दबाव में आ गए हैं। इसके अलावा, बाजार खुलते ही डॉलर की तुलना रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई है। रुपया गिरावट के साथ 62.88 पर पहुंच गया है।

30 शेयरों वाला बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 67 अंक यानी 0.3 फीसद की गिरावट के साथ 19,834 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 23 अंक यानी 0.4 फीसद की कमजोरी के साथ 5,867 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजारों की स्थिति भी नाजुक रही। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजारों में करीब 0.5 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं एशियाई बाजारों में भी कमजोरी का ही रुख है।

No comments:

Post a Comment