Wednesday 25 September 2013

News in Hindi: 20 gujrati children missing in kenya terror attack


Kenya

नई दिल्ली। केन्या की राजधानी नैरोबी में बसे गुजराती परिवारों के करीब 20 बच्चे लापता हैं। ये सभी बच्चे वेस्टगेट मॉल में हुए आतंकी हमले के बाद से गायब हैं। जिनमें से ज्यादातर के मारे जाने की आशंका है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक हमले के वक्त मॉल में तकरीबन 500 भारतीय बच्चे थे, जो एक खाने की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे। ज्यादातर बच्चों को निकाल लिया गया। लेकिन तकरीबन 30 बच्चे मॉल में ही फंसे रह गए। चश्मदीदों के मुताबिक मॉल के भीतर जहां-तहां बच्चों की लाशें पड़ी हुई थीं। हालांकि, केन्याई सरकार के मुताबिक सिर्फ 8 भारतीय मूल के लोग मारे गए।

गौरतलब है कि केन्या की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल में चार दिनों तक चला आतंकवादियों के साथ चला संघर्ष मंगलवार को खत्म हो गया था। मॉल से सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया था। इस हमले में करीब तीन आतंकवादी और दो भारतीयों समेत 62 लोग मारे गए। मृतकों में भारतीयों के अलावा चीन, फ्रांस, कनाडा, नीदरलैंड और घाना के भी नागरिक शामिल थे। 

Related

No comments:

Post a Comment