Tuesday 24 September 2013

News in Hindi: Ban of mobile and jeans only for girls why: Samina Shafiq

mobile
मोबाइल और जींस का प्रतिबंध केवल लड़कियों पर ही क्यों?



जागरण संवाददाता, रोहतक। खाप-पंचायतों द्वारा लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल करने व जींस-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने मोर्चा संभाल लिया है। आयोग की सदस्य शमिना शफीक ने कहा कि पंचायत का फरमान यह लड़का-लड़की में भेदभाव नहीं तो और क्या है? 

शमिना शफीक ने सोमवार को जिले के गरनावठी गांव का दौरा करने के बाद जागरण से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने बताया कि गांव में आनर किलिंग के बारे
में लिए कोई भी मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है।

शफीक ने कहा कि गरनावठी में युवक-युवती की हत्या ऑनर किलिंग नहीं बल्कि हॉरर किलिंग है। कानून इसकी इजाजत नहीं देता है। आनर किलिंग के बारे में शफीक ने कहा कि हालांकि धर्मेद्र के परिवार के सदस्य बोलना चाहते हैं, लेकिन उनको सामाजिक बहिष्कार का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाई जा रही है कि इस वारदात के पीछे पीड़ित परिवार पर किसी तरह कासामाजिक दबाव तो नहीं था।

उन्होंने कहा कि वे हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन की पक्षधर नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment