श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। शेक्सपियर के नाटक हैमलेट पर आधारित फिल्म 'हैदर' की रविवार को कश्मीर में शूटिंग के दौरान छात्रों ने जबरदस्त विरोध करते हुए सेट पर तोड़फोड़ की। इस दौरान तिरंगा फहराने के साथ जय हिंद का नारा लगाने का दृश्य फिल्माया जाना था। जिसे लेकर कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्र भड़क उठे और देश विरोधी नारे लगाने के साथ पाकिस्तान के समर्थन में भी आवाज बुलंद की। मौके पर मौजूद पुलिस ने मुश्किल से फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज, अभिनेता इरफान खान सहित अन्य कलाकारों व यूनिट को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठियां बरसाई और दो छात्रों को हिरासत में ले लिया। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता शाहिद कपूर इस दौरान उपस्थित नहीं थे। हंगामे के बाद फिल्म की शूटिंग रद कर दी गई।
निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज अपनी इस फिल्म की शूटिंग करीब 20 दिनों से कश्मीर में कर रहे हैं। रविवार सुबह कश्मीर विश्वविद्यालय के नसीम बाग में एक दृश्य फिल्माने के लिए सैन्य शिविर का सेट लगाया गया था। कड़ी सुरक्षा में पहुंची फिल्म यूनिट ने शूटिंग शुरू की तो विवि परिसर स्थित छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों ने इस पर विरोध जताया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें शांत करा दिया। इस बीच अभिनेता इरफान खान ने सिगरेट जलाई तो छात्रों ने इसका भी विरोध किया और इरफान ने सिगरेट बुझा दी। लेकिन शूटिंग के दौरान तिरंगा लहराने व जयहिंद का नारा लगाने पर छात्र उत्तेजित हो गए और फिल्म यूनिट के सदस्यों से बहस करने लगे। हंगामा करने पर पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में ले लिया जिस पर अन्य छात्र भड़क उठे। उन्होंने फिल्म यूनिट को घेर लिया और देश विरोधी व पाकिस्तान एवं आजादी के समर्थन में नारे लगाते हुए सेट पर तोड़-फोड़ शुरू कर दी। छात्रों को हिंसक होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। इस दौरान हिरासत में लिए गए छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन के आग्रह पर रिहा कर दिया गया।
नगीन पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि फिल्म की शूटिंग के दौरान छात्रों ने उत्तेजक नारेबाजी की और फिल्म यूनिट के साथ धक्का-मुक्की कर सेट को नुकसान पहुंचाया।
No comments:
Post a Comment