Sunday, 24 November 2013

Sammy scripts Windies' series-levelling win with half-century

MS Dhoni
विशाखापत्तनम। डेरेन सैमी ने रविवार को नाबाद 63 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए भारत दौरे पर आई कैरेबियाई टीम को पहली जीत दिलाई। क्रिस गेल के चोटिल होने के बाद और भी कमजोर दिख रही वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे वनडे मैच में अपने बल्लेबाजों के दम पर मजबूत भारतीय टीम को दो विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की। अब सीरीज के विजेता का फैसला कानपुर में 27 तारीख को होने वाले मैच से होगा।
भारत ने विराट कोहली के 99 और कप्तान एमएस धौनी के नाबाद 51 रन की मदद से मेहमान टीम के सामने सात विकेट पर 288 रन बनाकर चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। कैरेबियाई टीम के अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए भारत की जीत सुनिश्चित समझी जा रही थी लेकिन सैमी, लिंडल सिमंस (62), कीरेन पॉवेल (59) और डेरेन ब्रावो (50) की अर्धशतकीय पारी की मदद से विंडीज ने भारतीय प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया।

जीत के हीरो रहे सैमी ने अपनी 45 गेंद की पारी में चार चौके और चार छक्के उड़ाए। इसके अलावा उन्होंने सिमंस के साथ छठे विकेट के लिए 12.3 ओवर में महत्वपूर्ण 82 रन की साझेदारी निभाई। तीसरे विकेट के लिए पॉवेल और डेरेन के बीच हुए 100 की साझेदारी ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे पहले पॉवेल और डेरेन ने भारतीय टीम को बैकफुट पर भेजा, लेकिन स्पिनर आर अश्विन ने एक-एक कर दोनों को पवेलियन भेजकर टीम को राहत पहुंचाई। मेहमान टीम ने 185 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे और टीम इंडिया जीत की तरफ अग्रसर दिख रही थी, लेकिन सैमी और सिमंस की साझेदारी ने उनकी नींद उड़ा दी। इस दौरान 43 के निजी स्कोर पर सिमंस को युवराज सिंह ने एक जीवनदान भी दिया, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। रवींद्र जडेजा ने अपने कोटे की आखिरी गेंद पर सिमंस को पगबाधा आउट किया। टीम को तब भी जीत के लिए 22 रन की जरूरत थी, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े सैमी ने संयम नहीं खोया और टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले विराट कोहली अपने 18वें शतक से महज एक रन से चूक गए। उन्होंने 9 चौकों की मदद से 99 रनों की आकर्षक पारी खेली। उनके अलावा कप्तान एमएस धौनी ने अंतिम ओवरों में अपनी पावर हिटिंग का नजारा दिखाते हुए केवल 40 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 51 रनों की जोरदार पारी खेली। धौनी ने अश्विन (19) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए सिर्फ 20 गेंदों पर 47 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की। धौनी की आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत ने अंतिम 5 ओवरों में 62 रन जोड़े। वेस्टइंडीज के लिए रवि रामपॉल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए। रामपॉल के इन विकेटों में विराट कोहली भी शामिल रहे। विराट ने आउट होने से पहले तीन अच्छी साझेदारियां की। उन्होंने शिखर धवन (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48, युवराज सिंह (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 और सुरेश रैना (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। खासकर रैना के साथ कोहली ने तेज बल्लेबाजी की। इन दोनों ने सिर्फ 9.4 ओवरों में ही 65 रन जोड़ डाले।

स्कोर बोर्ड
टॉस : वेस्टइंडीज (क्षेत्ररक्षण)
परिणाम : वेस्टइंडीज दो विकेट से विजयी
मैन ऑफ द मैच : डेरेन सैमी (वेस्टइंडीज)
-------------
भारत : 288/7 (50 ओवर)
रोहित शर्मा का. सैमी बो. रामपॉल 12, 19, 03, 00
शिखर धवन पगबाधा बो. परमौल 35, 37, 05, 00
विराट कोहली का. होल्डर बो. रामपॉल 99, 100, 09, 00
युवराज सिंह का. सैमुअल्स बो. सैमी 28, 49, 03, 01
सुरेश रैना का. ड्वेन ब्रावो बो. रामपॉल 23, 24, 02, 00
एमएस धौनी नाबाद 51, 40, 03, 04
रवींद्र जडेजा बो. रामपॉल 10, 20, 00, 00
अश्विन का. चा‌र्ल्स बो. होल्डर 19, 10, 02, 01
भुवनेश्वर नाबाद 01, 01, 00, 00
अतिरिक्त : (लेबा-1, वा-9) 10 रन
कुल : 50 ओवर में सात विकेट पर 288 रन
विकेट पतन : 1-21 (रोहित, 4.5), 2-69 (धवन, 13.2), 3-138 (युवराज, 27.4), 4-203 (रैना, 37.2), 5-209 (कोहली, 39.6), 6-240 (जडेजा, 46.3), 7-287 (अश्विन, 49.5)
गेंदबाजी :
रामपॉल 10-0-60-4
होल्डर 10-0-63-1
ड्वेन ब्रावो 08-0-54-0
परमौल 10-0-55-1
नरेन 10-2-39-0
सैमी 01-0-11-1
सिमंस 01-0-05-0
-------------
वेस्टइंडीज : 289/8 (49.3 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
जॉनसन चा‌र्ल्स का. एंड बो. भुवनेश्वर 12, 09, 02, 00
पॉवेल स्टं धौनी बो. अश्विन 59, 70, 07, 01
मर्लोन सैमुअल्स का. धौनी बो. शर्मा 08, 10, 02, 00
डेरेन ब्रावो का. धौनी बो. अश्विन 50, 54, 08, 00
लिंडल सिमंस पगबाधा बो. जडेजा 62, 74, 05, 01
ड्वेन ब्रावो का. धवन बो. भुवनेश्वर 18, 26, 02, 00
सैमी नाबाद 63, 45, 04, 04
होल्डर का. धौनी बो. शमी 07, 05, 01, 00
नरेन का स्थानापन्न बो. शमी 00, 03, 00, 00
परमौल नाबाद 00, 01, 00, 00
अतिरिक्त : (लेबा-7, वा-3) 10 रन
कुल : 49.3 ओवर में आठ विकेट पर 289 रन
विकेट पतन : 1-14 (चा‌र्ल्स, 2.4), 2-23 (सैमुअल्स, 5.4), 3-123 (डेरेन ब्रावो, 22.1), 4-147 (पॉवेल, 26.1), 5-185 (ड्वेन, 34.3), 6-267 (सिमंस, 46.6), 7-285 (होल्डर, 48.2), 8-285 (नरेन, 48.5)
गेंदबाजी :
भुवनेश्वर 9-0-56-2
शर्मा 6.3-0-48-1
शमी 7-0-55-2
अश्विन 10-1-37-2
रैना 7-0-42-0
जडेजा 10-1-44-1


No comments:

Post a Comment