जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। एप्पल ने अपने नए आइफोन 5एस और 5सी की बिक्री भारत में शुरू कर दी है। मगर अमेरिका की तरह यहां यह सस्ता नहीं मिलेगा। यहां इसकी कीमत 41,900 रुपये से 71,500 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन का देश के लोगों खासकर युवाओं को कितना इंतजार था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ शहरों में इसे खरीदने के लिए स्टोरों पर भारी भीड़ उमड़ी। अहमदाबाद में तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।
16 जीबी वाले 5सी की कीमत 41,900 रुपये और 32 जीबी वाले की कीमत 53,500 रुपये रखी गई है। वहीं, 16 जीबी वाला आइफोन 5एस 53,500 रुपये, 32 जीबी वाला 63,500 रुपये और 64 जीबी वाला 71,500 रुपये में मिलेगा। भारत में फिलहाल रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और एयरटेल से एप्पल ने इसके लिए करार किया है। इसके अलावा देश में एप्पल के डिस्ट्रीब्यूटर इनग्राम माइक्रो के चार हजार आउटलेट पर ये फोन उपलब्ध होंगे। आरकॉम ने बिना किसी डाउन पेमेंट के 24 मासिक किस्तों के भुगतान पर इन दोनों मॉडलों को बेचने का ऑफर पेश किया है।
16 जीबी वाले आइफोन 5एस के लिए 2,999 रुपये और 5सी के लिए 2,599 रुपये हर महीने देने होंगे। इस ऑफर में हैंडसेट की कीमत, 24 महीने के लिए असीमित लोकल व एसटीडी कॉल, एसएमएस, नेशनल रोमिंग और थ्रीजी डाटा शामिल हैं। हालांकि, 32 जीबी वाले 5सी के लिए ग्राहकों को 11,600 रुपये और 5एस के लिए 10,992 रुपये डाउनपेमेंट करना होगा। 64 जीबी वाले 5एस के लिए 19,992 रुपये डाउनपेमेंट करना होगा।
आरकॉम के प्रेसीडेंट व सीईओ (वायरलैस) गुरदीप सिंह ने कहा कि कंपनी को सबसे पहले देश में आइफोन 5सी और 5एस पेश करने का मौका मिला है। हम इस तरह के अनूठे ऑफरों से अपनी ग्राहक संख्या के विस्तार की कोशिश करेंगे। वहीं, एयरटेल इस तरह का कोई ऑफर तो नहीं दे रही मगर मासिक किराये में 50 फीसद छूट का जरूर प्रस्ताव कर रही है।
Source- Business News in Hindi
No comments:
Post a Comment