पटना। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के शांति व सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, लेकिन यहां के लोग तनाव की भट्ठी में नहीं जाएंगे। 'वो' जो भी करते हैं, करते रहें। जनता सबको खूब पहचानती है। लोग उनके विकास प्रक्रिया को पटरी से उतारने के मकसद वाले प्रयासों को नाकाम कर देंगे।
गौरतलब है कि मोदी 27 अक्टूबर को हुए सीरियल बम धमाकों में मारे गए छह लोगों को श्रद्धांजलि देने और घायलों से शनिवार को मिलने वाले हैं। नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना एम्स से दीघा के बीच 11.90 किलोमीटर एलिवेटेड कारिडोर का कार्यारंभ करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। भाजपा की अस्थि कलश यात्रा और नरेंद्र मोदी के पटना आगमन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तनाव बिगाड़ने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। यह सबको मालूम है। पिछले कुछ महीनों से हम भी यह सब देख रहे हैं।
नीतीश ने कहा कि सद्भाव से ही विकास संभव है। तनाव की राजनीति करने वालों को यहां के लोग पहचानते हैं। तनाव फैलाने वालों पर हम लोगों की पूरी नजर है। मेरा पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता एकजुट रहकर सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखेगी, विकास की पटरी पर बनी रहेगी।
Source- News in Hindi
No comments:
Post a Comment