Friday, 1 November 2013

Police Respond to Shooting at Los Angeles Airport; Gunman Reported Shot

Police respond

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के सर्वाधिक व्यस्त हवाई अड्डों में शुमार लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गोलीबारी की घटना के बाद सभी उड़ानें बंद कर दो टर्मिनलों को खाली करा लिया गया है। गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और चार के जख्मी होने की खबर है। 

सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाई अड्डे पर गोलीबारी के बाद एक संदिग्ध को पुलिसकर्मियों ने गोली मारी और उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार व्यक्ति बहुत शक्तिशाली राइफल लिए था। गोलीबारी की घटना में कम से कम चार लोग घायल हुए हैं, जबकि एक परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) एजेंट की मौत हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की कोई घटना नहीं घटी है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि राइफल से लैस एक व्यक्ति हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन के चेक प्वाइंट पर पहुंचा और एक परिवहन सुरक्षा प्रशासन एजेंट पर गोली चलाने लगा। वह सैनिक जैसे कपड़े पहने था और टर्मिनल के अंदर घुस आया।
संघीय उड्डयन प्राधिकरण ने कहा है कि गोलीबारी की घटना के बाद सभी उड़ाने रद कर दी गई हैं। टर्मिनल दो और तीन को खाली करा लिया गया। हवाई अड्डे पर कई एंबुलेंस देखी गई। 

Source- News in Hindi

No comments:

Post a Comment