Friday, 1 November 2013

Modi Flight Delay Due to Fog in Patna

narendra modi

पटना। भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह करीब 9:50 मिनट पर पटना से गौरीचक पहुंचे। वह यहां पर हुंकार रैली में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक वह कैमूर, गोपालगंज, सुपौल, बेगूसराय व नालंदा पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलेंगे और पांच लाख की सहायता राशि सौंपेंगे। भाजपा नेता गिरीराज सिंह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि मोदी के आने पर बिहार सरकार ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। 

हालांकि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें शनिवार सुबह सात बजे ही पटना से हैलीकॉप्टर से निकलना था, लेकिन कोहरे की वजह से उनकी इस यात्रा में देरी हो गई।

गौरतलब है कि मोदी विशेष विमान से शुक्रवार को करीब 11.04 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरे थे। यहां से कड़ी सुरक्षा में सफेद एंबेसेडर कार में बैठकर 52 गाड़ियों के काफिले के साथ मोदी राज्य अतिथि गृह पहुंचे और और विश्राम किया। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार इकाई के प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने बताया कि इस दौरान मोदी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक सौंपेंगे। इससे पहले शुक्रवार को बिहार भाजपा ने 27 अक्टूबर को पटना में हुए ब्लास्ट में मारे गए लोगों की अस्थि कलश यात्रा निकाली।

गौरतलब है कि भाजपा ने इन मृतकों को शहीद का दर्जा दिया है। हालांकि इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा की अस्थि कलश यात्रा और नरेंद्र मोदी का पटना आगमन बिहार का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। तनाव फैलाने वालों पर हमारी पूरी नजर है। पटना के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एकजुट रहकर सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखेगी।

Source- News in Hindi

No comments:

Post a Comment