Sunday 29 December 2013

Duban test: Kallis farewell ton boosts Proteas innings

डरबन। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच किंग्समीड (डरबन) में जारी सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के पहली पारी में बनाए गए 334 रनों के जवाब में चौथे दिन समाचार लिखे जाने तक 8 विकेट के नुकसान पर 497 बना लिए हैं और अब वो अपनी बढ़त को मजबूत बनाने में जुटे हैं। इसी बीच अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपना 45वां टेस्ट शतक भी पूरा किया। फिलहाल बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है.

तीसरे दिन का खेल खत्म होते वक्त स्थिति के मुताबिक पांचवां विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने नाइटवॉचमैन के तौर पर डेल स्टेन को पिच पर कैलिस का साथ देने भेजा था, लेकिन चौथे दिन के खेल में डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीकी फैंस को निराश नहीं किया और उन्होंने अपना आखिरी मैच खेल रहे जैक्स कैलिस का भरपूर साथ दिया और काफी हद तक भारतीय गेंदबाजों को बेबस किया। वो एक छोर पर टिके रहे जिसके दम पर कैलिस को अपने आखिरी टेस्ट में एतिहासिक शतक लगाने में सफलता हासिल हुई। ये जैक्स कैलिस का 45वां टेस्ट शतक रहा। दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से अर्धशतकीय साझेदारी को अंजाम भी दिया और दक्षिण अफ्रीका को बढ़त की ओर अग्रसर किया। इसके बाद कैलिस (115) रवींद्र जडेजा का पांचवां शिकार बने और पूरे मैदान पर फैंस और खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियों के साथ कैलिस का अभिवादन किया। कुछ देर तक टिक कर खेल रहे डेल स्टेन ने 44 रन बनाकर बढि़या योगदान जरूर दिया लेकिन वो भी कैलिस के बाद जहीर खान की गेंद पर धौनी को विकेट के पीछे कैच दे बैठे और दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका लगा। और पीटरसन के रूप में 8वां झटका लगा।

No comments:

Post a Comment