Wednesday 30 October 2013

Rahul Gandhi Hamirpur rally Live


Rahul Gandhi

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तर प्रदेश का सबसे पिछड़ा हिस्सा माने जाने वाले बुंदेलखंड में अपनी रैली की। बुंदेलखंड के हमीरपुर में अपनी रैली में राहुल ने कहा कि बुंदेलखंड को दिल्ली से नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से जोड़ने की जरूरत है। उसे अमेरिका से जोड़ने की जरूरत है। अपने भाषण के ज्यादातर हिस्से में उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और एनडीए तथा उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा, 'हमने बुंदेलखंड को आठ हजार करोड़ का पैकेज दिलाया था। वो इसलिए दिलाया था ताकि आपको मुंबई या दिल्ली जैसे महानगर न जाना पड़े। आपकी मांगें बहुत छोटी हैं। आपमें कोई कमी नहीं है। यहां ऐसी सरकार दो, जो बुंदेलखंड को बदले।'

राहुल ने कहा कि जितनी सड़कें हमने पिछले पांच साल के दौरान बनाई, एनडीए ने उसकी सिर्फ एक-तिहाई बनाई। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'हमने रोजगार योजना दी। लाखों-करोड़ों लोगों को रोजगार दिया। पहले लोग भटकते रहते थे। हमने 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी। हमने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए आरटीआई कानून दिया। हम सबसे बड़ा कानून 'भोजन का अधिकार' लेकर आए।'

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बुंदेलखंड के लोगों को कहा कि केंद्र सरकार यहां पैसा भेजती है, लेकिन पैसा यहां तक पहुंचता ही नहीं है। उन्होंने राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार के विकास कार्यो का भी हवाला दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है। यहां युवाओं की संख्या बहुत अधिक है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यहां का मुख्यमंत्री भी युवा है। वो चाहे तो इस प्रदेश का विकास कर सकता है, लेकिन हो नहीं रहा। 

Source: News in Hindi

No comments:

Post a Comment