Thursday 31 October 2013

Sensex Reach all Time High After 5 yrs

Sensex

नई दिल्ली। सेंसेक्स ने आखिरकार नए रिकॉर्ड स्तर तक चढ़ गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने 21,247 का लाइफ टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स 5 साल 10 महीनों के अंतराल के बाद रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुआ है। 10 जनवरी 2008 में सेंसेक्स ने 21,207 की नई ऊंचाई छुई थी।

विदेशी निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी की वजह से साल 2013 में अब तक सेंसेक्स में 9.3 फीसद का उछाल आया है। विदेशी निवेशकों ने पिछले 20 सत्रों के दौरान करीब 16,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। 

सेंसेक्स ने इस तेजी के साथ जबर्दस्त तेजी की है। 28 अगस्त को सेंसेक्स ने 17,448.71 के इंट्राडे लॉ पर पहुंचा था। इसके बाद से बाजार ने 22 फीसद की बढ़त हासिल की है। उस वक्त डॉलर के मुकाबले रुपया भी 68.80 पर था। फार्मा, आईटी, ऑटो कंपनियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि बैंक, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, मेटल शेयरों ने निराश किया है।

Source- News in Hindi

No comments:

Post a Comment