
बेंगलूर। क्लीन स्पोर्ट्स इंडिया (सीएसआइ) की अध्यक्ष अश्विनी नाचप्पा ने भारतीय भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) को निलंबित करने की मांग की है। क्लीन स्पोर्ट्स इंडिया की अध्यक्ष अश्विनी नाचप्पा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद (आइओसी) को चाहिए कि अच्छे प्रशासन और तदर्थ समिति के गठन के उसके दिशा निर्देशों की लगातार अवहेलना करने वाले भारतीय ओलंपिक संघ को निलंबित करे।
नाचप्पा ने कहा कि सीएसआइ आइओसी से अपील करेगा कि भारतीय एथलीट तिरंगे तले प्रतिस्पर्धा में भाग लेने को बेकरार और उनके हितों की रक्षा के लिए तदर्थ समिति का गठन किया जाए। पूर्व भारतीय एथलीट ने कहा कि सीएसआइ आइओए से काफी निराश है जिसने अपने संविधान में संशोधन के लिए आइओसी के अंतिम दिशा निर्देशों का पालन नहीं करके समूचे खेल समुदाय को शर्मसार किया है। दिल्ली में रविवार को हुई बैठक में आइओए ने एक बार फिर आइओसी के दिशा निर्देशों की अवहेलना करके अदालत में आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे लोगों को चुनाव से दूर रखने के लिए अपने संविधान में बदलाव नहीं किया।
Source- Sports News in Hindi
No comments:
Post a Comment