Tuesday, 29 October 2013

BJP leader gifts Delhi CM basket of onions for Diwali


Delhi Election

नई दिल्ली। आसमान छूते प्याज के दामों ने जहां लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं बीजेपी नेता विजय जौली ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को प्याज से भरी टोकरी गिफ्ट की है। इस दिवाली पर महंगे गिफ्टों में प्याज से अच्छा गिफ्ट और क्या हो सकता है।
विजय जौली ने कहा कि प्याज के बढ़ते दाम को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को दीवाली उपहार के रूप में प्याज की एक टोकरी भेंट की है। भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] के अनुसार, प्याज के आसमान छूते दामों के कारण शीला दीक्षित ने एक सप्ताह तक प्याज नहीं खाया था जिस कारण शीला दीक्षित को बीजेपी नेता ने दीवाली उपहार के रूप प्याज दिया। जॉली ने कहा कि 

दिल्ली में प्याज 80-100 रुपये किलो बेचा जा रहा है। प्याज संकट को उजागर करने के लिए मुख्यमंत्री को भेंट करने के लिए प्याज अनूठा उपहार था। जॉली ने शीला दीक्षित से उनके आवास पर मुलाकात कर दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में प्याज की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जा रही है।

प्याज बेचने के लिए मोबाइल वैनों की संख्या बढ़ेगी 

दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हारून यूसुफ ने सोमवार को कहा कि जरूरत पड़ेगी तो दिल्ली सरकार प्याज बेचने के मोबाइल वैनों की संख्या में वृद्धि कर सकती है। उन्होंने कहा कि 125 मोबाइल वैन तैनात किए गए हैं और प्रत्येक पांच-छह स्थानों को कवर किया जाएगा। इन वैन पर प्याज 50 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। दिल्ली सरकार ने मोबाइल वैन के माध्यम से प्याज बेचने के लिए चुनाव आयोग से पिछले हफ्ते अनुमति लिया था। दिल्ली में विधानसभा चुनावों के कारण आदर्श आचार संहिता लगा है। उन्होंने कहा कि हमे प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। 

Source- News in Hindi

No comments:

Post a Comment