
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दावा किया है कि केंद्र की तरफ से नरेंद्र मोदी की पटना रैली में संभावित आतंकी हमले को लेकर बिहार सरकार को अलर्ट भेजा गया था। यह बात अलग है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे किसी भी अलर्ट से पहले ही इनकार कर चुके हैं। शिंदे ने पटना न जाने पर भी सफाई पेश की।
इसी बीच सीरियल ब्लास्ट की जांच के दौरान पटना में मंगलवार को दो बम बरामद किये गए। पहला बम गांधी मैदान के निकट स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के पास मिला जिसे डिफ्यूज कर दिया गया। दूसरा बम गांधी मैदान में बरामद हुआ है जिसे डिफ्यूज करने की कवायद जारी है।
शिंदे ने कहा कि नीतीश कुमार पटना में नहीं थे इसलिए वे पटना के दौरे पर नहीं गए। उनके मुताबिक, 'नीतीश कल खुद ही दिल्ली आएंगे और मुझसे मुलाकात करेंगे।' शिंदे की इस बात के लिए भी खिंचाई हुई थी कि पटना में सीरियल ब्लास्ट के बाद वे घटनास्थल पर जाने की बजाय कंगना रनौत की फिल्म रज्जो का म्यूजिक लॉन्च करने पहुंचे थे।
अब सबकी नजरें कल दिल्ली में होने वाली नीतीश-शिंदे की मुलाकात पर रहेगी क्योंकि मोदी की रैली के लिए इंटेलिजेंस अलर्ट के मामले में दोनों अलग-अलग बात कर रहे हैं। शिंदे कहते हैं अलर्ट भेजा गया था, लेकिन नीतीश कहते हैं उन्हें कोई अलर्ट नहीं मिला और न ही मोदी की रैली में सुरक्षा को लेकर कोई कोताही बरती गई।
एक और बम मिलाइस बीच, गांधी मैदान के निकट स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के पास पुलिस ने मंगलवार को एक औऱ बम बरामद किया, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया। इस बात की पुष्टि पटना के एसएसपी मनु महराज ने की।
एक और गिरफ्तारवहीं, दूसरी तरफ इस मामले में सोमवार की देर रात एक और संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया। विस्फोट के दिन ही पटना में पकड़े गए इम्तियाज के पिता और भाई अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं।
Source- News in Hindi
No comments:
Post a Comment