Tuesday, 29 October 2013

Social security scheme for Indians Launched in UAE


social security scheme launching  indians


दुबई। विदेशों में रह रहे भारतीय श्रमिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वाणिज्य दूतावास में एक सामाजिक सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया है।

भारतीय प्रवासी कार्य के मंत्री वायलार रावे ने प्रवासी देश में कार्य कर रहे श्रमिकों के लिए महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया। यह योजना वैसे तो भारत में पिछले ही साल शुरू की गई है, लेकिन इस बार इसकी शुरूआत सभी भारतीय प्रवासी देशों के कार्यालयों में की गई है। इस योजना के पीछे सरकार का मकसद यह है कि जो प्रवासी भारतीय विदेशों में रह रहे हैं, वह अपने देश लौटने के लिए अपनी पेंशन की व्यवस्था कर सकें। साथ ही वह अपने देश आकर अच्छे से अपनी बाकी बची हुई जिंदगी गुजार सकें।

उनकी अच्छी जिंदगी बिताने में यह योजना उनकी आर्थिक मदद कर सके। मंत्री के मतानुसार प्रवासी श्रमिकों की जरूरतों और सुरक्षा को देखते हुए इस तरीके की योजनाओं को विदेशों में कार्यान्वित करने की कोशिश की जा रही है। अन्य प्रस्तावों के बारे में बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि वह इस तरह के और भी कल्याणकारी योजनाओं को उन देशों में लगाएंगे जहां भारतीय श्रमिकों की संख्या अधिक है।

 Source- World News in Hindi

No comments:

Post a Comment