Wednesday 28 August 2013

The body of 14 years of age is 110 years old!


suffering from Progeria

नई दिल्ली (New Delhi)। फिल्म पा में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ने एक ऐसे बच्चे की भूमिका की है जो प्रोजेरिया नामक खतरनाक बीमारी से पीडि़त हैं। फिल्म की कहानी काल्पनिक थी लेकिन बिहार के अली हुसैन खान (Ali Hasan Khan) की कहानी हकीकत है जो इस खतरनाक बीमारी प्रोजेरिया (Progeria) से पीडि़त हैं। 

अली की उम्र सिर्फ 14 साल है लेकिन इस उम्र में ही उनका शरीर 110 साल के व्यक्ति जैसा दिखता है। इस रोग के दौरान शरीर एक साल में तेजी से कई गुणा बूढ़ा और जर्जर होता जाता है। इस उम्र में व्यक्ति कुछ ही साल में एक बुजुर्ग जैसा दिखने लगता है। इस बीमारी की चपेट में आने वाला बच्चा आम बच्चों की तुलना में 8 गुना तेजी से बढ़ता है। इस बीमारी से पूरी दुनिया में 80 लोग ही पीडि़त हैं। अली के पिता नबी हुसैन (50) और मां रजिया (46) की 32 साल पहले शादी हुई थी। उनके बच्चे रेहाना, इकरामुल, गुडि़या व रुबिना इसी बीमारी से 12 से 24 साल की उम्र के बीच मरे। जबकि पांचवें बच्चे की मौत जन्म के 24 घंटे में हो गई थी। 

Original Found Here.. http://www.jagran.com/news/oddnews-the-body-of-14-years-of-age-is-110-years-old-4074.html

No comments:

Post a Comment