Monday, 5 August 2013

Now hollywood diva rooney will play Ngo worker's role

Hollywood actress
अब एनजीओ वर्कर की भूमिका में नजर आएंगी रूनी
मुंबई। गर्ल विद द ड्रैगन टैटू','द वेस्ट विंग' फेम रूनी मारा ने हाल में एक फिल्म 'ट्रैश' को साइन किया है। अपने रोल को लेकर रूनी न सिर्फ उत्साहित हैं, बल्कि इसकी चर्चा हॉलीवुड में भी हो रही है। इसकी कहानी तीन गरीब लड़कों के इर्द-गिर्द घूमती है। उन तीनों का सामना एक बेहद अजीबो-गरीब और खतरनाक सिचुएशन से होता है। कहानी का तानाबाना तीसरी दुनिया के देशों के आसपास बुना गया है। यह फिल्म एंडी मुलिगन के उपन्यास 'ट्रैश' पर आधारित है।
Source.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-now-hollywood-diva-rooney-will-play-ngo-workers-role-10623209.html

No comments:

Post a Comment