Tuesday, 31 December 2013

Goa bus owners to boycott Modi rally



पणजी। गोवा में बस मालिकों ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार की रैली का बहिष्कार करने का फैसला किया है। गोवा में बस मालिकों के सबसे बड़े एसोसिएशन का कहना है कि उनकी बसें 12 जनवरी को आयोजित रैली के दौरान लोगों को ले जाने का काम नहीं करेगी। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए ऑल गोवा ऑनर्स एसोसिएशन के महासचिव सुदीप तमनकर ने सोमवार को बताया कि फैसला एसोसिएशन के प्रबंधक इकाई की बैठक में लिया गया। इसके अनुसार राज्य के 1,000 सार्वजनिक वाहनों पर इसका नियंत्रण है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का फैसला उनके लिए कठिन रहा है। पिछले साल गोवा सरकार द्वारा पेट्रोल से वैट हटा देने से लोग बस की जगह अपने दो पहिया वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके विरोध में प्रदर्शन का फैसला किया गया है। हालांकि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि लगभग 1.5 लाख लोग मोदी की रैली में जुटेंगे। 

BJP attacks on the statement of chidambram

नई दिल्ली। वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम द्वारा पार्टी को आम चुनाव से पहले अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के सुझाव पर भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने निशाना साधा है।

नकवी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस को विदाई के समय याद आ रहा है कि नेता होना चाहिए। अब तक क्या बिन नेता के सरकार चल रही थी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कांग्रेस खुलकर सामने आए और मुकाबला करे। हालांकि अपने बयान पर बवाल के बाद चिदंबरम ने इसे अपना निजी विचार बताते हुए कहा कि आखिरकार पार्टी को ही इसके बारे में फैसला करना है।

गौरतलब है कि चिदंबरम ने एक निजी टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा था कि मेरे विचार में पार्टी (कांग्रेस) को एक ऐसे व्यक्ति के नाम की घोषणा करनी चाहिए, जो सरकार बनाने की स्थिति में प्रधानमंत्री की कमान संभाले। चिदंबरम की इस राय के पहले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जबरदस्त हार के बाद कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा था कि उचित समय आने पर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी। वैसे माना जा रहा है कि 17 जनवरी को कांग्रेस की प्रस्तावित बैठक में उपाध्यक्ष राहुल गांधी को औपचारिक तौर पर पार्टी का नेता बनाने की घोषणा की जा सकती है। मालूम हो कि विपक्षी दल भाजपा ने सितंबर में ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल होने जा रहे चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया था।

Read more  : News in Hindi

Be careful if want free water in Delhi



नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। बेशक केजरीवाल सरकार ने लोगों को हर महीने 20 हजार लीटर मुफ्त देने का एलान कर तो दिया है, लेकिन इस छूट को पाने के लिए लोगों को पानी की बूंद-बूंद का हिसाब रखना होगा। पांच लोगों के परिवार में अंदाजन एक व्यक्ति को 133 लीटर से अधिक पानी खर्च नहीं करना होगा, वरना उसको जल बोर्ड के महंगे बिलों का सामना करना पड़ सकता है। 

हालांकि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले हर परिवार को रोजाना 700 लीटर पानी मुफ्त देने का वादा किया था, लेकिन अब इसे घटा दिया गया है। एक परिवार को 20 हजार लीटर यानी 30 दिन के महीने में 666 लीटर और 31 दिन के महीने में 645 लीटर पानी ही खर्च करना होगा।

बकाया पर 30 फीसद छूट बरकरार :
दिल्ली जलबोर्ड ने बकाया राशि के भुगतान पर 30 फीसद छूट देने की अवधि तीन महीने के लिए बढ़ा दी है। यह अवधि 31 दिसंबर को खत्म हो रही थी, लेकिन सोमवार को हुई बैठक में यह अवधि बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई। यह छूट देर से किए गए बकाया भुगतान पर लगने वाले सरचार्ज पर दी जाती है।
ऐसे करें खर्च :
पीने का पानी 3 लीटर
खाने में 4 लीटर
नहाने में 20 लीटर
टॉयलेट फ्लशिंग 40 लीटर
कपड़े धोने में 25 लीटर
बर्तन धोने में 20 लीटर
बागबानी में 23 लीटर
कुल- 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन
[नोट : सेंट्रल पब्लिक हेल्थ एंड एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग आर्गेनाइजेशन के मैनुअल के अनुसार एक व्यक्ति को इतने पानी की जरूरत होती है] 


Read more : Top Hindi News

Fantastic performance by team but could have done better: MS Dhoni

डरबन। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में मिली 10 विकेट से हार के बाद अपनी टीम के खिलाफ गए अंपायर के कुछ फैसलों पर नाराजगी जताई। धौनी ने कहा, 'पहला सत्र अहम था। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, कुछ खराब फैसले, कठिन फैसले और कुछ खराब शॉट। सभी कुछ हमारे खिलाफ गया।'

भारत के खिलाफ गए दो फैसलों में विराट कोहली का विकेट शामिल था। कोहली को अंपायर ने आउट करार दिया था, जबकि डेल स्टेन की गेंद उनके बल्ले से नहीं बल्कि कंधे से लगकर विकेटकीपर के हाथ में गई थी। बाद में जहीर खान का फैसला भी विवादित था क्योंकि टीवी रिप्ले से जाहिर था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर से जा रही थी।

धौनी ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, 'मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं खासकर गेंदबाजों के। शीर्षक्रम के कुछ ही बल्लेबाजों ने उपमहाद्वीप के बाहर पांच से अधिक टेस्ट खेले हैं। सबसे कठिन टीम के खिलाफ खेलना उनके लिए अच्छा अनुभव रहा।' उन्होंने गेंदबाजों के बारे में कहा कि गेंदबाजों ने रणनीति के अनुरूप प्रदर्शन किया। उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। टेस्ट क्रिकेट पांच दिन का खेल है जिसमें एक सत्र के खराब प्रदर्शन का असर मैच पर हो सकता है।

Veteran actor manoj kumar met with Delhi CM expecting justice





मुंबई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सबके लिए जैसे मसीहा बन गए हैं। आपने अब तक आम लोगों को अपनी परेशानियां लेकर अरविंद जी के पास जाते सुना होगा, लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार भी अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए केजरीवाल का दरवाजा खटखटाएंगे।

सूत्रों ने बताया कि मनोज कुमार ने हाल ही में सालों से दिल्ली सरकार के कब्जे में पड़ी अपनी जमीन के मुद्दे पर मुलाकात कर सकते हैं।

बताया जाता है कि साल 2005 से दिल्ली सरकार ने भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार की 45 एकड़ की जमीन अपने कब्जे में कर रखी है। या यूं कहें कि अपने नाम कर ली है। मनोज कुमार ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा कि वे और उनका परिवार साल में एक दो बार दो-चार महीने के लिए वहां जाते हैं। उन्होंने कहा, 'ये कहां का इन्साफ है कि सरकार उनसे भले ही एक रुपये ले रही है, लेकिन उसे 100 रुपये में बिल्डरों को बेच रही है।' उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसे सामाजिक विकास के काम में इस्तेमाल करना चाहती है, तो फिर ठीक है, लेकिन इस तरह से इसका गलत इस्तेमाल न करे। उन्होंने कहा कि अगर मुझसे बात नहीं बनती है तो मैं अपने बेटे को केजरीवाल के पास बातचीत के लिए भेजूंगा।

Read more : News in Hindi

Monday, 30 December 2013

Devyani's dad uttam khobragade keen to enter into politics



मुंबई। भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे के पिता और पूर्व आइएएस उत्तम खोबरागडे राजनीति में उतरने का मन बना रहे हैं। वह अगले साल लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। 

इसकी पुष्टि करते हुए खोबरागडे ने कहा कि राजनीति में प्रवेश को लेकर महाराष्ट्र में कुछ राजनीतिक पार्टियों से उनकी बातचीत चल रही है। दलित खोबरागडे ने कहा कि मेरा संघर्ष देवयानी के खिलाफ हुए अन्याय को लेकर जारी रहेगा। 1984 बैच के पूर्व आइएएस अधिकारी खोबरागडे की पहली तैनाती महाराष्ट्र में खाद्य एवं औषधि प्रशासन [एफडीए] के प्रमुख के तौर पर हुई थी। वह 2003 में बतौर एफडीए कमिश्नर नकली दवाओं पर बनी माशलेकर समिति के सदस्य भी रहे। इस दौरान उन्होंने कई दवा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन 2004 में वह महाराष्ट्र आवास व क्षेत्र विकास प्राधिकरण [एमएचएडीए] प्रमुख बनने के बाद जमीन आवंटन को लेकर विवादों में फंस गए। हालांकि खोबरागडे के साथ सबसे बड़ा विवाद आदर्श सोसाइटी घोटाले से जुड़ा है। मुंबई की बेस्ट [बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन] ने कोलाबा स्थित अपनी जमीन का कुछ हिस्सा आदर्श सोसाइटी को दिया। इसके बाद खोबरागडे की बेटी देवयानी इस सोसाइटी की सदस्य बनीं। संयोग की बात यह है कि यह तब हुआ जब उनके पिता बेस्ट के महाप्रबंधक थे। उस समय उन्हें इस मोर्चे पर कई सवालों का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में आदर्श जांच अधिकारियों से खोबरागडे ने कहा कि आदर्श को जमीन देने का फैसला उनके बेस्ट प्रमुख बनने से पहले लिया गया था। 

कौन हैं देवयानी के पति

देवयानी खोबरागडे ने न्यूयॉर्क में जन्मे भारतीय मूल के आकाश सिंह राठौर से शादी की है। वह दर्शनशास्त्र [फिलॉसिफी] के प्रोफेसर हैं। वह भारतीय वाइन उद्योग के विशेषज्ञ हैं। राठौर का बचपन मिशिगन में गुजरा। यहां उनके माता पिता वाइन बनाने की छोटी सी फैक्ट्री चलाते थे। 2006 में 'द कंपलीट इंडियन वाइन गाइड' शीर्षक से उन्होंने किताब भी लिखी। 42 वर्षीय राठौर अगले साल रटगर्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगे। वह एक अपार्टमेंट के मालिक हैं जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के नए कोर्स 'फिलासफी ऑफ वाइन' पर काम कर रहे हैं।

कौन हैं देवयानी के पति देवयानी खोबरागडे ने न्यूयॉर्क में जन्मे भारतीय मूल के आकाश सिंह राठौर से शादी की है। वह दर्शनशास्त्र (फिलॉसिफी) के प्रोफेसर हैं। वह भारतीय वाइन उद्योग के विशेषज्ञ हैं। राठौर का बचपन मिशिगन में गुजरा। यहां उनके माता पिता वाइन बनाने की छोटी सी फैक्ट्री चलाते थे। 2006 में 'द कंपलीट इंडियन वाइन गाइड' शीर्षक से उन्होंने किताब भी लिखी। 42 वर्षीय राठौर इस वर्ष रटगर्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाएंगे। वह एक अपार्टमेंट के मालिक हैं जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के नए कोर्स 'फिलासफी ऑफ वाइन' पर काम कर रहे हैं।

Read more : Top Hindi News

Diesel or cng; which is the better option



नई दिल्ली। देश की राजधानी में सीएनजी की बढ़ती कीमतें एक बार राजनीतिक गलियारों में चर्चा का मुद्दा बन गया। बदलते माहौल में चुनाव से पहले और चुनाव के बाद मुद्दा एक ही। 

सीएनजी की कीमतों में 4.50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी के बाद अब सीएनजी और डीजल की कीमतों में बेहद कम अंतर रह गया है। सीएनजी कारों के लिए दिल्ली सबसे बड़ा बाजार है और अब यह सवाल और गहरा होगा कि पर्यावरण के अनुकूल सीएनजी कारों को खरीदना कितना फायदेमंद है। एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर में सीएनजी और डीजल कारों का तुलनात्मक अध्ययन किया गया।

क्या डीजल है सीएनजी से ज्यादा फायदेमंद!
अब तक कई मामलों में डीजल कारों को सीएनजी से मुहं की खानी पड़ती थी। इसमें सीएनजी की कीमत, डीजल के मुकाबले सीएनजी कारों की कम कीमत, ज्यादा माइलेज और साफ ईधन जैसी चीजें अहम थीं। लेकिन अब बात कुछ और हो गई है।

कीमत में अंतर नहीं :
सीएनजी अब दिल्ली में 50.10 रुपये प्रति किलो मिलेगी जबकि डीजल की कीमत 53.78 रुपये प्रति लीटर है। अंतर केवल 3.68 रुपये ही रह गया है जो प्रति किमी वाहन चलाने की लागत पर बहुत कम दिखेगा। देखना यह है कि डीजल और सीएनजी की कारों की रनिंग कॉस्ट लगभग बराबर होने के बाद क्या असर होगा?

डीजल का माइलेज बढ़ा :
नई तकनीक की मदद से अब डीजल कारों का माइलेज पहले से काफी बेहतर हुआ है। उदाहरण के तौर पर होंडा अमेज का माइलेज 25.8 किमी/लीटर, शैवरले बीट का 25.4 किमी/लीटर देने का दावा किया जाता है। सीएनजी की गाड़ियां भी लगभग इतना ही माइलेज देती हैं।

कारों की ज्यादा कीमत :
कीमतों में पहले ज्यादा अंतर आता था लेकिन यूरो-4 की गाड़ियां आने के बाद सीएनजी किट महंगी हुई है। पहले 18-20 हजार रुपये में किट लग जाती थी अब नई तकनीक की किट 45-55 हजार रुपये में लगती है। इससे डीजल और सीएनजी गाड़ियों के बीच कीमतों का अंतर कम हुआ है।

साफ ईधन :
इसमें कोई शक नहीं कि डीजल के मुकाबले सीएनजी एक ज्यादा साफ ईधन है। हालांकि, नई तकनीक की डीजल इंजनों में एमिशन लेवल कम हुआ है, लेकिन फिर भी सीएनजी से जुड़ी दूसरे दिक्कतों के बाद कार खरीदार कितनी ग्रीन रह पाएगा, यह सवाल महत्वपूर्ण है।

ये परेशानियां तो पहले भी थीं
दिल्ली और बड़े शहरों से बाहर सीएनजी लापता :
अगर आप दिल्ली में ही गाड़ी चला रहे हैं तो ठीक लेकिन दिल्ली या बड़े शहरों से बाहर निकलते ही सीएनजी स्टेशनों को ढूंढना आसान नहीं है। जिन छोटे शहरों में सीएनजी मिलती भी है वहां एक या दो ही स्टेशन होते हैं। अगर आप दिल्ली से सीएनजी कार पर लंबी ड्राइव पर निकलते हैं तो आपको रास्ते में पेट्रोल मोड पर आना ही पड़ता है। यानी लॉन्ग ड्राइव के लिए सिर्फ सीएनजी पर आश्रित नहीं रह सकते।

हर बार गैस भराने की दिक्कत :
सीएनजी के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यही रहती है कि सीएनजी सिलिंडर में ज्यादा सीएनजी नहीं आ पाती और लोगों को रोज-रोज सीएनजी पंप पर लाइनों में लगना पड़ता है। डीजल के मुकाबले इसे भराने में ज्यादा वक्त लगता है, इसलिए कई बार लंबी लाइनें भी लगती हैं।

ज्यादा मेंटेनेंस :सीएनजी की कारों की मेंटेनेंस डीजल और पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा पड़ती है। तकनीकी जानकारों का मानना है कि सीएनजी कारों के इंजन पेट्रोल और डीजल के मुकाबले ज्यादा मेंटेनेंस मांगते हैं।

Upcoming cars of 2014 under 5 lakh price tag







नई दिल्ली। नए साल पर लोगों की अनेक इच्छाएं होती हैं जिन्हें वे पूरा करना चाहते हैं। इसमें नया घर या नई कार भी लिस्ट में हो सकती है। आमतौर पर लोग अपनी जेब को देखते हुए प्लान चेंज कर देते हैं। इस बार अगर आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप इन कारों पर एक नजर डाल सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि भारतीय बाजार में साल 2014 में कौन-कौन ही सस्ती कारें दस्तक दे सकती हैं। इन कारों की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये से कम रह सकती है।

डस्टन गो
(अनुमानित कीमत: 3.50 से 4.50 लाख रुपये)
साल 2014 में डस्टन गो का इंतजार शायद सबसे ज्यादा होगा। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 4 लाख रुपये के भीतर रहेगी। इस दाम के साथ डस्टन एक बार फिर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में गला काट प्रतिस्पर्धा पैदा कर सकती है।

फॉक्सवैगन अप
(अनुमानित कीमत: 4 से 6 लाख रुपये)
फॉक्सवैगन अप एक तरह से साल 2014 की सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार लॉन्च मानी जा सकती है। इसकी कीमत मारुति सुजूकी वैगन आर और हुंदई आई10 के समान हो सकती है। इसमें 1.0 लीटर इंजन लगा है।

स्कोडा सिटीगो
(अनुमानित कीमत: 3.70 से 5.70 लाख रुपये)
बाजार विशेषज्ञों की माने तो स्कोडा सिटीगो भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन की एक अलग छाप छोड़ सकती है। इस कार में फ्रंट स्पेस कम है। इस अनुमानित कीमत के साथ अगर ये कार लॉन्च हुई तो बाजार में हंगामा जरूर होगा। इसमें 1.0 लीटर का इंजन लगा होगा।

मारुति सुजूकी कर्वो
(अनुमानित कीमत: 2 से 3.50 लाख रुपये)
मारुति सुजूकी अपनी कार कर्वो के साथ आने वाली है जो कि ऑल्टो 800 से भी सस्ती हो सकती है। हालांकि, कर्वो की ऊंचाई ऑल्टो 800 से ज्यादा होगी और यह हैचबैक जैसी दिखेगी।

मारुति सुजूकी ए-स्टार फेसलिफ्ट
(अनुमानित कीमत: 3.50 से 5.50 लाख रुपये)
मारुति अपने ए-स्टार वर्जन को जारी रखते हुए भारत में ए-स्टार मॉडल का नया संस्करण पेश कर सकती है। ए-स्टार फेसलिफ्ट को पहले ही चीन में पेश किया जा चुका है। इसमें के10 इंजन लगा है जोकि पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी।

टाटा नैनो डीजल
(अनुमानित कीमत: 1.5 से 2.75 लाख रुपये)
नई नैनो बाजार में उतरने के लिए तैयार हो चुकी है। इसे पुरी तरह से अपग्रेड किया गया है जिसमें पावर स्टीरिंग भी शामिल है। इसके हेडलाइट और टेललाइट को रीडीजाइन किया गया है तथा बंपर में भी बदलाव है।

शेवरले बीट फेसलिफ्ट
(अनुमानित कीमत: 3.75 से 5 लाख रुपये)
भारत में सबसे ज्यादा आकर्षक हैचबैक में शेवरले बीट का नाम आता है। हालांकि, नई बीट में बदलाव किया गया है। इसके फ्रंट बंपर को चेंज किया गया है तथा बड़े ग्रील लगाए गए हैं। इसके लोगो को भी सेंटर में किया गया है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों में पेश किया जा सकता है। 

किया पिकांटो
(अनुमानित कीमत: 4 से 5.50 लाख रुपये)
दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किया पिकांटो भारत में आने वाली है। इसे 2014 के मध्य में देखा जा सकता है। इस कार में हुंदई आई10 का इंजन लगा हुआ है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों में पेश किया जाएगा। पेट्रोल वर्जन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी है।

मारुति सुजूकी वैगनआर-स्टिंगरे डीजल
(अनुमानित कीमत: 3.25 से 4.75 लाख रुपये)
जल्द ही मारुति सुजूकी अपनी नई वैगनआर के डीजल वर्जन को पेश करेगी। माना जा रहा है कि इसमें भी 1.3 डीडीआइएस इंजन होगा जो स्विफ्ट में लगा है। 

Read more : News in Hindi

Indian Mujahideen wanted to nuke Surat, Yasin Bhatkal tells cops





नई दिल्ली। यासीन भटकल की गिरफ्तारी से सूरत पर परमाणु बम हमले की इंडियन मुजाहिदीन की साजिश विफल हो गई थी। इस साजिश को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान स्थित यासीन के आका परमाणु बम उपलब्ध करवाने वाले थे।

एक अंग्रेजी समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इसी साल 27 अगस्त को नेपाल के पोखरा में इंडियन मुजाहिदीन के भारतीय प्रमुख अहमद जरार सिद्दीबप्पा उर्फ यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद एनआइए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और कई राज्यों की पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की थी। इसी पूछताछ के दौरान भटकल ने इस साजिश का खुलासा किया है।

'पाक स्थित आका से मिलना था परमाणु बम'
परमाणु हथियारों के आतंकियों के हाथ पड़ने की विश्व भर की सुरक्षा एजेंसियों की चिंताओं के बीच पाकिस्तान स्थित आतंकियों का इस तक पहुंच रखना बेहद खतरनाक हो सकता है। भटकल के अनुसार उसने पाक स्थित अपने आका 'रियाज भटकल' को फोन कर उससे एक छोटे परमाणु बम की मांग की थी। जिस पर रियाज ने कहा था कि पाक में किसी भी चीज की व्यवस्था की जा सकती है। रियाज ने ही यासीन को बताया था कि परमाणु बमों से हमले किए जा सकते हैं। यासीन ने रियाज से सूरत पर हमले के लिए एक छोटे परमाणु बम की व्यवस्था करने को कहा था।

मुस्लिमों को चुपचाप शहर छोड़ देने को कहते
परमाणु हमले में मुस्लिमों के भी मारे जाने पर चिंता जताने पर यासीन ने रियाज को इस पर निश्चित रहने के लिए कहा था। यासीन ने रियाज को बताया था कि हम सूरत की सभी मस्जिदों पर पोस्टर चिपका देंगे, जिसमें मुस्लिम परिवारों को चुपचाप शहर छोड़कर जाने का संदेश लिखा होगा। परंतु आईबी द्वारा अगस्त में यासीन की गिरफ्तारी से यह साजिश विफल हो गई।

भटकल के निशाने पर रहा है सूरत
सूरत हमेशा से ही बम बनाने में माहिर यासीन भटकल के टारगेट में रहा है। वर्ष 2008 में दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद में हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में भी यासीन का हाथ रहा है। इस दौरान यासीन ने आतिफ अमीन के साथ मिलकर 27 बम बनाए थे। यासीन की गिरफ्तारी से इंडियन मुजाहिदीन को तगड़ा झटका लगा है और इसकी बम बनाने की क्षमता प्रभावित हुई है।

पाक में दी जाती है आतंकियों को उच्चस्तरीय ट्रेनिंग
पूछताछ के दौरान यासीन ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान में इंडियन मुजाहिदीन के सदस्यों और दूसरे आतंकियों को उच्चस्तरीय ट्रेनिंग दी जाती है। 50 दिवसीय सैन्य स्तर की इस ट्रेनिंग से इसमें पाक के शामिल होने को भी पता चलता है।

इसदौरान नियमित पीटी, अत्याधुनिक हथियारों, विस्फोटकों और आइइडी के संबंध में ट्रेनिंग दी जाती है। पिस्तौल और एके-47 जैसे हथियारों के अलावा भारतीय हथियारों [एलएमजी, एसएलआर और स्निफर राइफल] को चलाने का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।

ट्रेनिंग के दौरान जिन विस्फोटकों के बारे में जानकारी दी जाती है उनमें पीई3ए [काले रंग का विस्फोटक], सी4, सी3, टीएनटी भी शामिल है। इसदौरान अमोनियम नाइट्रेट, हाइड्रोडन परऑक्साइड और जिलेटिन की छड़ों से आइडी बनाना भी सिखाया जाता है। 

रियाज ने यासीन को दिए थे 17 लाख रुपये
देश में आतंकी साजिशों को रचने और उनको अमलीजामा पहनाने के लिए यासीन हमेशा ही अपने पाक आका रियाज के संपर्क में रहता था। वर्ष 2013 में रियाज ने भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए यासीन को 17 लाख रुपये भेजे थे। इनमें से 25 हजार रुपये व्यक्तिगत तौर पर यासीन के मासिक खर्च के शामिल थे।

रवा केसरी





कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री : 
 1/2 कप रवा (सूजी), 2 टेबल स्पून घी, डेढ कप दूध, 10-12 किशमिश, 4-10 कटे हुए बादाम, 1/4 टी स्पून छोटी इलायची पाउडर, कुछ धागे केसर के 1 टेबल स्पून पानी में भीगे हुए, स्वादानुसार चीनी।

विधि : 
1. एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें और रवा डालकर सुनहरा होने तक भूनें। 

2. डेढ़ कप पानी के साथ दूध मिलाएं और एक उबाल दें। फिर उसे भूने हुए रवा (सूजी) में मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं। 

3. किशमिश, बादाम, केसर, इलायची पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं। 

4. गरमागरम सर्व करें। 

Read more : Hindi Recipes

पंज रतनी दाल



कितने लोगों के लिए : 4
 
सामग्री : 

5 दालें (प्रत्येक 1/4 कप साबुत मूंग, साबुत मसूर दाल, साबुत उड़द दाल, चना दाल, अरहर दाल), 2 टेबल स्पून घी, 1 टी स्पून शाह जीरा, 1/2 कटा हुआ प्याज, 2 टी स्पून धनिया पाउडर, 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/2 टी स्पून हल्दी, स्वादानुसार नमक। 

तड़का लगाने के लिए: 4 टेबल स्पून सफेद मक्खन, 4-5 फ्रेंच बींस बारीक कटी हुई, 1 टमाटर बारीक कटा हुआ, 1/2 कप फेंटा हुआ दही, 1/2 टी स्पून गरम मसाला, 1 बड़ी इलायची के बीज कुटे हुए, 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/4 कप कटी हुई हरी धनिया, 1-2 हरी मिर्च कटी हुई। 

विधि : 

1. दालों को धोकर दो घंटे के लिए भिगो दें। 

2. एक भारी तले वाले पैन में घी डालकर गर्म करें। फिर जीरा डालकर धीमी आंच पर चटकाएं। प्याज डालकर हलका भूरा होने तक भूनें। 

3. दालों का पानी निकाल कर पैन में डालें। फिर प्याज के साथ 4-5 मिनट तक धीमी आंच पर भूनें। पांच कप पानी डालकर एक उबाल दें। आंच धीमी करके पकने दें। 

4. धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और नमक डालकर मिलाएं। ढककर धीमी आंच में आधा घंटा अच्छी तरह पकाएं। 

5. तड़का लगाने के लिए एक कड़ाही में मक्खन डालकर पिघलाएं। फिर बींस, टमाटर, दही और गरम मसाला डालकर मध्यम आंच में अच्छी तरह भूनें। जब तक कि चिकनाई किनारे न दिखने लगे। 

6. अब दरदरी की हुई बड़ी इलायची डालकर कुछ सेकंड चलाएं। फिर लाल मिर्च पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण को पकी हुई दाल में डालकर तड़का लगाएं और 2-3 मिनट के लिए ढक दें। ऊपर से मक्खन और हरी मिर्च डालकर सजाएं और गरमागरम सर्व करें। 

Read more : Healthy Recipes

दही के कोफ्ते

कितने लोगों के लिए : 6

सामग्री : 

कोफ्ता बनाने के लिए 700 ग्राम कसी हुई कॉटेज चीज, 100 ग्राम मैदा, स्वादानुसार नमक, सफेद काली मिर्च, 15 ग्राम तोड़े हुए काजू, 50 ग्राम खोया, कुछ धागे केसर के, तलने के लिए तेल, 30 मिली. तेल, 500 ग्राम दही, 250 ग्राम मिली. क्रीम, स्वादानुसार नमक, काली मिर्च, 20 ग्राम चीनी, 5 ग्राम कतरे हुए बादाम, 2 ग्राम कतरे हुए पिस्ता। 

विधि : 

1. मेथी को गर्म पानी में आधे घंटे के लिए भिगो दें। 

2. कॉटेज चीज, मैदा, नमक, सफेद काली मिर्च पाउडर को एक साथ अच्छी तरह मिलाकर चिकना-चिकना गूंथ लें। अब उससे बराबर-बराबर 16 गोलियां बनाएं। प्रत्येक गोली के अंदर 2-3 काजू, थोड़ा सा खोया और 1-2 धागे केसर के भरकर लपेटें और गोलियां बना लें। 

3. ग्रेवी बनाने के लिए दही को खूब अच्छी तरह फेंटकर उसमें क्रीम, नमक, काली मिर्च और चीनी मिलाएं। फिर एक पैन में तेल डालकर गर्म करें और उसमें दही मिश्रण डालकर एक उबाल आने तक लगातार चलाते हुए पकाएं। 

4. सर्विग डिश में पहले से तैयार कॉटेज चीज बॉल्स डालें और ऊपर से दही की ग्रेवी उड़ेलें। 

5. बादाम, पिस्ता और हरी धनिया से सजाकर गर्म-गर्म सर्वकरें। 

बनाना हनी केक

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :
2 कप मैदा, 1 कप दूध, 3/4 कप पिसी चीनी, 3/4 कप मक्खन, 3/4 कप मसला हुआ केला, 1/4 कप शहद, 1 अंडा, 1 चम्मच वनीला एसेंस, 1 चम्मच बेकिंग पाउडर, 1 टेबल स्पून दरदरा अखरोट, 1 चुटकी नमक, कुछ टुकड़े कटा हुआ केला, 1 चम्मच नीबू का रस। 


विधि :
8 इंच के केक टिन में बटर पेपर लगाकर रख दें। मक्खन को पिघलाकर ठंडा कर लें व इसमें शहद मिला दें। मैदे में बेकिंग पाउडर, नमक मिलाकर छान लें। अंडा, चीनी और वनीला मिलाकर मुलायम व क्रीमी होने तक फेंटें। अब इसमें मसला हुआ केला मिलाएं। फिर धीरे-धीरे दूध व मैदा मिलाते हुए एक ही दिशा में फेंटते हुए एकसार कर लें। अब अखरोट मिलाकर मिश्रण को केक टिन में डालें। केले के टुकड़ों को चीनी व नीबू के रस में डुबोकर केक मिश्रण के ऊपर रख दें। 180 डिग्री सेल्सियस पर पहले से गर्म अॅवन में 25-30 मिनट तक ब्राउन होने तक बेक करें। बेक होने पर वॉयर रैक पर रखकर ठंडा करें। फिर आइसिंग करें। आइसिंग के लिए मक्खन व चीनी को बोल में डालकर क्रीमी होने तक फेंटें। फिर पोलीथीन का कोन बनाकर उसमें भरें और केक पर मनपसंद डिजाइन में फैलाकर अवसर के अनुसार सजायें। 

बनाना केक विद व्हाइट फ्रॉस्टिंग



कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री : 

2 पके केले (1 केला मैश किया हुआ और एक केला गोल-गोल कटा हुआ), 150 ग्राम मैदा, 75 ग्राम चीनी, 60 ग्राम मक्खन, 2 अंडे, 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर, आधा चम्मच नीबू का रस, 6-7 बूंद वनीला एसेंस, बारीक कटे हुए अखरोट। 

व्हाइट फ्रास्टिंग की सामग्री: एक अंडे की सफेदी, 1/4 कप चीनी, 1 चम्मच कॉर्न सिरप, एक चम्मच क्रीम, 3-4 बूंद वनीला एसेंस। 

विधि :
मैदा व बेकिंग पाउडर को मिलाकर छान लें व अलग रख लें। एक बोल में अंडे को फेंटकर उसमें पिसी चीनी, मसला हुआ केला, मक्खन व नीबू का रस मिलाकर खूब फेंटें। जब यह मिक्सचर खूब क्रीमी हो जाए तो इसमें धीरे-धीरे मैदा मिलाएं। वनीला एसेंस व अखरोट भी मिलाएं। इसे धीरे-धीरे खूब फेंटें। केक जितना फेंटेंगी उतना ही फूलेगा। अब केक टिन में मक्खन लगाकर इस मिश्रण को डालें और अॅवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर 30-35 मिनट तक बेक करें। 

जब तक कि केक ब्राउन न हो जाए। केक को ठंडा करें। तब तक व्हाइट फ्रास्टिंग तैयार करें। इसके लिए अंडे का सफेद भाग, चीनी, पानी, कॉर्न सिरप और क्रीम को बॉयलर के ऊपर रखें। अब इस मिश्रण को लगातार चलाती रहें, जब तक कि यह क्रीमी न हो जाए। फिर उतार लें और इसमें वनीला एसेंस डाल दें। ठंडे केक पर केले के टुकड़े सजाएं। ऊपर से यह व्हाइट फ्रास्टिंग डालें। ऊपर से थोड़ा कोको पाउडर छिड़कें। अब केक काटकर सर्व करें। 

मूली मकई की रोटी



कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री : 

1 कप मक्की का आटा, 1/2 कप कसी हुई मूली, 1 टी स्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल। 

विधि : 

सभी सामग्रियों को मिलाकर गरम पानी डालकर मुलायम आटा गूंथ लें। 

अब इस मिश्रण की लोईयां बनाकर बेल लें और गरम तवे पर दोनों तरफ से करारा सेक लें। गर्मागर्म मूली मकई रोटी देसी घी लगाकर साग या मनपसंद अचार या चटनी के साथ सर्व करें। आप चाहे तो इसके दोनों तरफ घी या तेल लगाकर इसके पराठे भी बना सकते हैं। 

Sunday, 29 December 2013

चिकेन सूप



कितने लोगों के लिए : 3सामग्री :

100 ग्राम उबला हुआ चिकेन छोटे टुकड़ों में कटा हुआ, 500 मिली. चिकेन स्टॉक, 1 टेबल स्पून लहसुन कटा हुआ, 1 टी स्पून जीरा, 2 टेबल स्पून मक्खन, 1 टी स्पून ऑलिव ऑयल, 1 टेबल स्पून ताजा क्रीम

विधि :

एक गहरे पैन में तेल डालकर गर्म करें। जीरा डालकर चटकाएं। लहसुन डालकर कुछ देर भूनें। चिकेन स्टॉक डालकर एक उबाल दें। फिर चिकेन के टुकड़े, नमक व काली मिर्च डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं। ऊपर ताजा क्रीम डालकर सर्व करें।

लाभ : यह किसी भी उम्र के लिए ़फायदेमंद होगा। हार्ट प्राब्लम से ग्रस्त लोग ऊपर से क्रीम न डालें।

Read more : Recipe in Hindi

Somdev to face Qualifier in first round

चेन्नई। भारत के शीर्ष खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को सोमवार से शुरू हो रहे चेन्नई ओपेन के पहले दौर में क्वालीफायर खिलाड़ी से भिड़ना होगा, जबकि वाइल्डकार्ड धारक युकी भांबरी और जीवन नेंदुचेझियन को पहले दौर में कठिन ड्रॉ मिला है। शनिवार को टूर्नामेंट के ड्रॉ घोषित किए गए। 


विश्व में 195वीं रैंकिंग के खिलाड़ी भांबरी को पहले दौर में विश्व के 64वें नंबर के खिलाड़ी स्पेन के पाबलो कारेनो बुस्टा से भिड़ना है, जबकि जीवन को विश्व के 84वें नंबर के खिलाड़ी चेक गणराज्य के जीरी वेस्ले की चुनौती का सामना करना होगा। ड्रॉ के बारे में बारे में सोमदेव ने कहा, 'मैं अपने प्रतिद्वंद्वी को नहीं जानता, लेकिन मुझे इतना पता है कि वह कुछ मैच जीतकर मुख्य ड्रॉ में आएगा, लिहाजा मुकाबला काफी मुश्किल होगा।' सोमदेव ने पिछले साल वाइल्ड कार्ड के जरिये मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी। पहले दौर में उन्होंने चेक गणराज्य के जान हाजेक को मात दी थी, लेकिन दूसरे दौर में उन्हें शीर्ष वरीय टॉमस बर्डिक के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

इस बीच, शीर्ष वरीय स्टानिस्लास वावरिंका, दूसरी वरीयता प्राप्त मिखाइल यूझनी, तीसरी वरीय इटली के फाबियो फोगनिनी और चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी बेनोइत पाएर को पहले दौर में बाई दी गई है। डबल्स वर्ग में भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी की शीर्ष वरीय जोड़ी को पहले दौर में मौजूदा चैंपियन वावरिंका और पाएर की जोड़ी से भिड़ना होगा, जबकि भारत के लिएंडर पेस और फोगनिनी की दूसरी वरीय जोड़ी को मारिन ड्रागांजा और माए पाविक की क्रोएशियाई जोड़ी की चुनौती का सामना करना है। 

Preparatory Camp for World League Final to begin on Dec 28




नई दिल्ली। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर 10 से 18 जनवरी तक आयोजित हॉकी विश्व लीग फाइनल के लिए भारतीय पुरुष टीम के संभावित खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर शनिवार से दिल्ली में शुरू होगा।

भारत को पूल-ए में जर्मनी, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, बेल्जियम और अर्जेटीना पूल-बी में हैं। भारत को इंग्लैंड से पहला मैच 10 जनवरी को खेलना है, जबकि न्यूजीलैंड से मुकाबला 11 जनवरी को और जर्मनी से 13 जनवरी को होगा। अगले साल नीदरलै्ड्स के हेग में 31 मई से 15 जून तक होने वाले एफआइएच पुरुष हॉकी विश्व कप से पहले शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलना भारत के लिए फायदेमंद होगा। शिविर में 28 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, पीटी राव, हरजोत सिंह

डिफेंडर : हरबीर सिंह संधू, रुपिंदर पाल सिंह, वीआर रघुनाथ, बीरेंद्र लाकड़ा, गुरमेल सिंह, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह 

मिडफील्डर : एसके उथप्पा, एमबी अयप्पा, धरमवीर सिंह, चिंग्लेनसाना सिंह, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह, दानिश मुज्तबा, सतबीर सिंह 

फॉर्वड : निकिन थिमैया, नितिन थिमैया, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह चांडी, अफ्फान युसूफ, युवराज वाल्मीकि।

Kallis strokes 45th ton and leaves Dravid behind in run getters




डरबन। जैक्स कैलिस ने आखिरकार जाते-जाते भी ये साबित कर ही दिया है कि क्यों उन्हें महानतम खिलाड़ियों में गिना जाता है। डरबन में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट खेलने उतरे इस महानतम ऑलराउंडर ने विदाई से पहले करियर का 45वां शतक जड़कर दिखा दिया कि उनका जज्बा आज भी उतना ही है जितना पहले हुआ करता था। कैलिस ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के 13,288 रनों के आंकड़े को पार करते हुए सर्वाधिक टेस्ट रनों की सूची में तीसरे स्थान पर भी जगह बना ली है।
शांत, सौम्य और ठंडे दिमाग वाले इस खिलाड़ी ने डरबन टेस्ट में 273 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जिन्होंने उन्हें ढला हुआ मान लिया था। चौथे नंबर पर कैलिस तब खेलने उतरे जब पीटरसन 62 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद शुरुआत से ही कैलिस के शॉट्स में वो रंग दिखाई दिया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। कैलिस ने इसके साथ ही सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद राहुल द्रविड़ (13,288 रन) को एक पायदान नीचे खिसका कर जाते-जाते तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

गौरतलब है कि जैक्स कैलिस ने इसी मैच की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 200वां कैच भी लपका था जिसके साथ ही वो सर्वाधिक कैच लेने वालों की सूची में भी दूसरे स्थान पर आ गए थे। इस मामले में द्रविड़ शीर्ष पर हैं। वहीं शतक जड़ने के मामले में कैलिस (45 शतक) सचिन तेंदुलकर (51 शतक) के बाद अब भी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।

Read more : Cricket News in Hindi

Duban test: Kallis farewell ton boosts Proteas innings

डरबन। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच किंग्समीड (डरबन) में जारी सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के पहली पारी में बनाए गए 334 रनों के जवाब में चौथे दिन समाचार लिखे जाने तक 8 विकेट के नुकसान पर 497 बना लिए हैं और अब वो अपनी बढ़त को मजबूत बनाने में जुटे हैं। इसी बीच अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपना 45वां टेस्ट शतक भी पूरा किया। फिलहाल बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है.

तीसरे दिन का खेल खत्म होते वक्त स्थिति के मुताबिक पांचवां विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने नाइटवॉचमैन के तौर पर डेल स्टेन को पिच पर कैलिस का साथ देने भेजा था, लेकिन चौथे दिन के खेल में डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीकी फैंस को निराश नहीं किया और उन्होंने अपना आखिरी मैच खेल रहे जैक्स कैलिस का भरपूर साथ दिया और काफी हद तक भारतीय गेंदबाजों को बेबस किया। वो एक छोर पर टिके रहे जिसके दम पर कैलिस को अपने आखिरी टेस्ट में एतिहासिक शतक लगाने में सफलता हासिल हुई। ये जैक्स कैलिस का 45वां टेस्ट शतक रहा। दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से अर्धशतकीय साझेदारी को अंजाम भी दिया और दक्षिण अफ्रीका को बढ़त की ओर अग्रसर किया। इसके बाद कैलिस (115) रवींद्र जडेजा का पांचवां शिकार बने और पूरे मैदान पर फैंस और खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियों के साथ कैलिस का अभिवादन किया। कुछ देर तक टिक कर खेल रहे डेल स्टेन ने 44 रन बनाकर बढि़या योगदान जरूर दिया लेकिन वो भी कैलिस के बाद जहीर खान की गेंद पर धौनी को विकेट के पीछे कैच दे बैठे और दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका लगा। और पीटरसन के रूप में 8वां झटका लगा।

OMG, Tanisha calls armaan just a friend

मुंबई। ऐसा हमेशा ही देखने को मिला है जब बिग बॉस के प्रतियोगियों ने घर के अंदर बनाए हुए रिश्ते को बाहर मानने से इन्कार किया है। सीजन सात में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। घर के भीतर प्यार के बड़े-बड़े दावे करने वाली तनीषा मुखर्जी ने बिग बॉस खत्म होते ही अपने और अरमान कोहली के रिश्ते को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी। अरमान अब तनीषा सिर्फ दोस्त बन गए हैं।

जी हां आपको ये सुनकर हैरानी होगी कि तनीषा ने अरमान को सिर्फ अपना दोस्त करार दिया है। घर के अंदर दोनों के बीच पनपते रिश्ते से कोई भी अंजान नहीं है। दोनों की बढ़ती नजदीकियां सब कुछ बयां करने के लिए काफी थी, लेकिन अब ऐसा क्या हुआ जो तनीषा ने बाहर निकलते ही इस रिश्ते को दोस्ती में बदल दिया। हालांकि तनीषा ने ऐसा क्यों कहा इस बात का अंदाजा लगाना जरा मुश्किल है।

सूत्र बताते हैं कि तनीषा का परिवार जिस तरह से उनके और अरमान के रिश्ते के खिलाफ खड़ा है,इसके बाद दोनों के रिश्ते पर खतरा मंडराता हुए दिखाई दे रहा है। शायद इसलिए तनीषा इस रिश्ते से डर रही हैं। तनुजा ने तनीषा से मिलने के बाद कहा कि वे उनके और अरमान के रिश्ते से बिल्कुल खुश नहीं हैं। इसके तुरंत बाद ही तनीषा का बयान आया।

इस बीच, फिनाले के दौरान तनुजा अरमान से भी मिलीं। जैसे ही अरमान ने कहा कि 'मैम आपकी बेटी बेहद खूबसूरत है, तनुजा ने कहा मैं जानती हूं।' कहा जा रहा है कि इन सभी कारणों की वजह से ही तनीषा ने अपने रिश्ते की भेट चढ़ा दी।

Read more :  Top Hindi News 

Top 10 Bollywood Movies of 2013 by Box Office

 
बॉलीवुड के लिए 2013 बेहतरीन साल रहा। अभी तक 100 करोड़ क्लब बॉलीवुड के लिए बेंचमार्क रहा था, लेकिन इस बार यह 200 करोड़ हो गया और कुछ ही महीनों के भीतर तीन फिल्मों ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की। आइए आपको 2013 की टॉप टेन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया और 2013 को बॉलीवुड को यादगार बना दिया।



1. धूम-3: अब तक यह फिल्म लगभग 2010 करोड़ रुपए कमा चुकी है और माना जा रहा है कि यह फिल्म 300 करोड़ का नया क्लब बनाएगी। यही वजह है कि आमिर खान, कट्रीना कैफ और अभिषेक बच्चन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को इस साल की सबसे कामयाब फिल्म कहना गलत नहीं होगा।

2. कृष-3: रितिक रोशन की इस फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर मुनाफा कमाया। दिवाली पर रिलीज हुई कृष-3 ने लगभग 240 करोड़ रुपए कमाकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। 

3. चेन्नई एक्सप्रेस: शाहरुख खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार ओपनिंग की और पेड प्रिव्यू मिलाकर सिर्फ तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री की। यह 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म थी।

4. ये जवानी है दीवानी: रणबीर कपूर और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण ने मिलकर ऐसा धमाल मचाया कि इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों को बहुत पीछे छोड़ दिया। अयान मुखर्जी की इस फिल्म ने लगभग 190 रुपए का कारोबार किया और सबसे सफल फिल्म बन गई। हालांकि बाद में चेन्नई एक्सप्रेस, कृष-3 और धूम-3 ने इस फिल्म को पछाड़ दिया।

5. राम-लीला: दीपिका पादुकोण के लिए ये साल यादगार रहा। राम-लीला इस साल आई उनकी चौथी फिल्म थी और इसने भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री की। 110 करोड़ के कलेक्शन के साथ यह 2013 की पांचवीं सबसे कामयाब फिल्म रही।

6. भाग मिल्खा भाग: ओलंपियन मिल्खा सिंह पर बनी यह फिल्म न सिर्फ समीक्षकों को भायी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इसने सफलता के झंडे गाड़े। मिल्खा सिंह के रोल में फरहान ने बेहतरीन एक्टिंग की और फिल्म ने लगभग 103 करोड़ रुपए कमाकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी।

7. ग्रैंड मस्ती: इस फिल्म का 100 करोड़ क्लब में आना इस साल की सबसे बड़ी खबर रही क्योंकि किसी ने ग्रैंड मस्ती की इतनी बड़ी कामयाबी की उम्मीद नहीं की थी। यह 100 करोड़ क्लब में जगह बनाने वाली बॉलीवुड की पहली अडल्ट कॉमेडी फिल्म है।

8. रेस-2: दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और जॉन अब्राहम ने मिलकर इस फिल्म को कामयाब बनाया और फिल्म ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया। इस फिल्म से एक बार फिर यह साबित हुआ कि सीक्वल ही भी सुपरहिट बन सकते हैं।

9. आशिकी-2: 90 के दशक में आई आशिकी का सीक्वल इतना हिट होगा, किसी ने सोचा नहीं था। श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर जैसे नए सितारों की एक्टिंग और फिल्म का संगीत दर्शकों को इतना पसंद आया कि इस फिल्म ने लगभग 85 करोड़ कमाकर समीक्षकों को भी हैरान कर दिया।

10. स्पेशल 26: नीरज पांडे की यह फिल्म अपनी जबरदस्त सस्पेंस वाली कहानी के चलते हिट हुई। अक्षय कुमार और अनुपम खेर के साथ सभी कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग की और इस फिल्म ने लगभग 70 करोड़ का बिजनेस किया। 

Nikhil Advani hospitalised



मुंबई। फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी को तब अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया, जब उनके खून में एक इन्फेक्शन पाया गया। मुंबई के एक उपनगरीय अस्पताल में वे फिलहाल आईसीयू में हैं।

निर्देशक के एक दोस्त ने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। वे ठीक हो रहे हैं लेकिन अस्पताल से बाहर आने में उन्हें चार दिन लग जाएंगे।

दोस्त ने आगे कहा कि वे कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे, जब जांच की गई तो खून में इन्फेक्शन मिला है।
बहरहाल, निखिल आडवाणी के पास सुभाष घई की 1983 की फिल्म हीरो के रीमेक की जिम्मेदारी है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटी अथिया शेट्टी और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली काम कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट फरवरी में शुरू होना है। वैसे तो इसे पिछले महीने ही शुरू हो जाना था लेकिन निर्देशक को पटकथा में कुछ और एक्शन जोड़ना था इसलिए यह देरी हुई और शूट को आगे बढ़ा दिया गया। 

चर्चा यह भी है कि अथिया के पिता की भूमिका कर रहे विनोद खन्ना अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं। सुभाष घई के मुताबिक, हमारे दिमाग में तो इस रोल के लिए विनोद खन्ना ही थे, लेकिन उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही है इसलिए मजबूरन हमें किसी और को लेना पड़ रहा है।

खबरी ने बताया कि पहला शेड्यूल मुबंई में होना है और फिर इसके तुरंत बाद यूनिट कश्मीर जा कर शूट करेगी। सूरज और अथिया इस फिल्म के लिए पिछले छह महीने से वर्कशॉप कर रहे हैं।
(नई दुनिया)


... when Doctors asked to call Kejriwal

नई दिल्ली [जासं]। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार भले ही बन गई हो, मगर अस्पतालों में डॉक्टरों का रवैया अभी नहीं बदला है। दिल्ली गेट स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में जब डॉक्टर एक नेत्रहीन छात्र को बगैर इलाज किए ही अस्पताल से बाहर निकालने लगे तो उसने आप नेताओं को बुलाने की बात कही। इससे डॉक्टर भड़क गए और उन्होंने गुस्से में कहा कि 'बुला ले केजरीवाल को। पहले वह बिस्तर बढ़वाएं, फिर हम तुम्हें भी अस्पताल में भर्ती कर लेंगे।'

रोहिणी के अंधमहाविद्यालय का छात्र रवींद्र चौहान किसी काम से सुबह कनॉट प्लेस के लिए निकला था। रास्ते में माइग्रेन का दर्द उठने पर उसने सौ नंबर पर फोन किया और पुलिस उसे एलएनजेपी अस्पताल ले आई। पुलिस ने उसे अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करा दिया। मगर डॉक्टरों ने रवींद्र का इलाज नहीं किया। दर्द बंद न होने पर उसने डॉक्टरों से इलाज करने को कहा। रवींद्र ने चेतावनी दी कि अगर डॉक्टर उसकी बात नहीं सुनेंगे तो वह आप के नेताओं को बुलाएगा। वह मुख्यमंत्री केजरीवाल से इस बात की शिकायत करेगा। इससे डॉक्टर नाराज हो गए और उन्होंने उसे इमरजेंसी से बाहर निकाल दिया। गौरतलब है शनिवार को शपथ लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन ने शाम को एलएनजेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। अक्सर यहां डॉक्टरों की लापरवाही सामने आती रहती हैं।

Sheila - Virbhadra lecherous eye of the CBI



नई दिल्ली [नीलू रंजन]। पिछले दस साल से कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन के नाम से बदनाम सीबीआइ के तेवर बदलने लगे हैं। भाजपा महासचिव व नरेंद्र मोदी के नायब कहे जाने वाले अमित शाह के खिलाफ नरम रवैया अपनाने वाली सीबीआइ ने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ नजर टेढ़ी कर ली है। शीला सरकार के दौरान दिल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाले के आरोपों में सीबीआइ अब तक पांच प्रारंभिक जांच [पीई] के मामले दर्ज कर चुकी है। वहीं, इस्पात मंत्री रहते हुए रिश्वत लेने के आरोपों में घिरे वीरभद्र सिंह को कभी भी पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।

दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले को लेकर दर्ज पांच पीई में तीन नांगलोई, मालवीय नगर और महरौली-वसंत विहार में जलशोधन संयंत्र लगाने, एक एएमआर मीटरों की खरीद और एक भागीरथी जलशोधन संयंत्र लगाने में हुई धांधली से संबंधित है। ये सभी मामले दो-तीन साल पुराने हैं, लेकिन पीई के केस पिछले दो महीने में दर्ज किए गए हैं। 

सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपों के प्रथम दृष्टया सही पाए जाने की स्थिति में ही पीई का केस दर्ज किया गया है, लेकिन घोटाले के आरोपियों की पहचान जांच के बाद ही हो पाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली जल बोर्ड शीला दीक्षित के ही मातहत काम करता था। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दो कारणों से इन मामलों की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी। एक तो दिल्ली जल बोर्ड संबंधित फाइलें देने में आनाकानी कर रहा था और दूसरे खुद सीबीआइ के सभी अधिकारी साल के अंतिम महीने में टारगेट पूरा करने में व्यस्त थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली जल बोर्ड से इन ठेकों की फाइलें मिलने में देर नहीं लगेगी। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद लंबे समय से बिजली और पानी वितरण में बड़े घोटाले के आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने यह विभाग भी अपने पास रखा है। जाहिर है नए साल में सीबीआइ प्रारंभिक जांच पूरी कर एफआइआर दर्ज कर सकती है। 

वहीं, पिछले 15 महीने से वीरभद्र सिंह के खिलाफ पीई केस पर कुंडली मारे बैठी सीबीआइ अचानक हरकत में आ गई है। सीधे आरोपों में घिरे होने के बावजूद सीबीआइ ने अभी तक वीरभद्र सिंह से पूछताछ की जरूरत नहीं समझी थी। अब सीबीआइ इससे इन्कार नहीं कर रही है।

सीबीआइ निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा कि वह वीरभद्र सिंह से पूछताछ के मुद्दे पर जल्द फैसला लेंगे। सूत्रों की माने तो इस मामले में भी जल्द ही एफआइआर हो सकती है। वीरभद्र सिंह पर केंद्र में इस्पात मंत्री रहते हुए करोड़ों रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। इनमें दो साल में छह करोड़ रुपये की एलआइसी पॉलिसी खरीदने के सबूत भी मिल गए हैं। वैसे वीरभद्र सिंह अचानक बढ़ी कृषि आय से इन पॉलिसियों की खरीद की सफाई दे रहे हैं, लेकिन सीबीआइ के जांच अधिकारी इससे संतुष्ट नहीं हैं और एफआइआर दर्ज कर गहन जांच की मांग कर रहे हैं। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सीबीआइ से वीरभद्र सिंह के मामले में अब तक की कार्रवाई की रिपेार्ट 15 जनवरी तक देने को कहा है। 

Read more : Top Hindi News

Gauhar khan wins big boss before grand finale


मुंबई। टीवी रियलिटी शो कभी भी रियल नहीं होते ये बात तो सब जानते हैं और बिग बॉस के मामले में भी ये बात सच साबित होती दिख रही है। दरअसल ग्रैंड फिनाले से पहले ही बिग बॉस फाइनलिस्ट गौहर खान को शो का विजेता बताया रहा था। जी हां सोशल नेटवर्किग साइट्स पर गौहर को दो दिन पहले ही 'बिग बॉस' का विनर करार दे दिया था। चर्चा है कि गौहर की जीत पहले से ही तय थी।

भले ही आधिकारिक रूप से गौहर को ग्रैंड फिनाले वाले दिन बिग बॉस का विनर घोषित किया गया, लेकिन आश्चर्य तब हुआ जब तमाम सोशल साइट्स पर बिग बॉस के विजेता के तौर पर गौहर का नाम फिनाले से पहले ही लिया जा रहा था। 

सोशल मीडिया में जिस तरह से विजेता के तौर पर पहले ही गौहर का नाम चल रहा था, उसके बाद लोग यह कह रहे हैं कि विनर पहले से ही तय होता है, बस दिखावे के लिए शो के निर्माता कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। खाम खा दर्शक और फैंस पर उनके फेवरेट प्रतियोगियों को वोट कर जिताने की जिम्मेदारी सौंप दी जाती है। उनके आधार पर इसका फैसला नहीं होता है। ये सिर्फ बिग बॉस के साथ नहीं है, बल्कि ज्यादातर रियलिटी शो की हालत यही है।

इस बारे में चैनल प्रोड्यूसर कहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। दर्शकों के वोटिंग आधार पर ही विजेता घोषित होते हैं। हां ये बात और है कि पहले से ही सोशल साइट्स पर विजेता का अनुमान लगा लिया जाता है। हालांकि सब अपने-अपने फेवरेट प्रतियोगियों के लिए वोट करते हैं और उसका नतीजा सबके सामने होता है।

Aishwarya Rai lives in the village of Chhattisgarh !




.
जशपुर [नई दुनिया]। फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को सभी जानते हैं, पर यह किसी को नहीं पता है कि वह छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के गांव घुघरी की मतदाता हैं। सुनने में अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन यह काम निर्वाचन विभाग ने कर दिखाया है। वोटर लिस्ट में ऐश्वर्या राय के नाम के साथ ही उनकी फोटो और पिता का नाम भी दर्ज है। कलेक्टर एलएस केन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

यूं तो मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगते ही रहते हैं, लेकिन जिस प्रकार सूची में फिल्मी सितारों के नाम जुड़ने लगे हैं, उससे निर्वाचन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है। बगीचा विकासखंड अंतर्गत गांव घुघरी पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां के मतदान केंद्र क्रमांक 15 के मतदाता क्त्रमांक 102 में 23 वर्षीय ऐश्वर्या राय पिता दिनेश राय का नाम दर्ज है। इतनी ही नहीं, उनकी फोटो भी लगाई गई है।

ऐश्वर्या राय को मकान क्रमांक 376 का निवासी होना बताया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें मतदाता सूची में ऐश्वर्या का नाम जुड़े होने की जानकारी विधानसभा चुनाव के दौरान हुई। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम केपी देवांगन को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। 

North India in grip of cold



नई दिल्ली। समूचा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। दिन में धूप निकलने के बावजूद कई जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पंजाब के जालंधर और हरियाणा के हिसार में तापमान शून्य से नीचे चला गया। कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों सोमवार, मंगलवार और बुधवार को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हरियाणा और राजस्थान में ठंड से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

दिल्ली में 1.9 डिग्री पहुंचा तापमान
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ऐसा लग रहा है कि जनवरी कहीं दिल्लीवासियों को जमा न दे। तापमान में दिनोंदिन जिस तरह से गिरावट दर्ज की जा रही है, उससे दिल्ली वालों के बीच में ठंड को लेकर होने वाली चर्चा आम हो गई है। दिसंबर के जाते-जाते रविवार को दिल्ली के पश्चिमी-बाहरी जिले के जाफरपुर इलाके में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट जारी रहने की बात कही है। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट का असर पूरी तरह से जनजीवन पर दिखाई दिया। छुट्टी के दिन दिल्ली के तकरीबन सभी पिकनिक स्पॉट तथा बाजार वीरान नजर आए। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार व मंगलवार को भी दिल्ली में सर्द हवाएं चलेंगी और तापमान में कमी आएगी।

जालंधर में शून्य से नीचे पहुंचा तापमान

जालंधर, जागरण प्रतिनिधि। लगातार दूसरा दिन, पारा माइनस में और तेज धूप भी ठंडी लग रही थी। रविवार छुट्टी वाले दिन धूप सेंकने के इरादे से घरों की छतों पर पहुंचे लोग कुछ ही देर में वापस कमरों में दुबक गए, क्योंकि दोपहर के समय भी चल रही शीतलहर ने बैठने ही नहीं दिया।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान -0.5 और अधिकतम 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दो तीन दिनों में बारिश हो सकती है। नए साल पर बारिश होने की संभावना मौसम विशेषज्ञ जता रहे हैं।

नारनौल जमाव बिंदु पर, हिसार में तापमान -0.8 डिग्री
पानीपत, जागरण न्यूज नेटवर्क। समूचा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। दिन में धूप निकलने के बावजूद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड से सिरसा के ओढ़ा में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

रविवार को हिसार में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर माइनस 0.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जोकि इस सीजन का दिसंबर माह में अब तक का सबसे कम तापमान है। उधर, नारनौल में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया। यहां न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया और सुबह खेतों में फसलों पर बर्फ जमी दिखाई दी। इसके अलावा रेवाड़ी में न्यूनतम तापमान एक और सिरसा में 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहीं नहीं, प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम पारा भी 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास मंडराता रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आगामी दिनों में तापमान और गिरेगा, क्योंकि 30 और 31 दिसंबर को मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। 

जयपुर में पांच साल का रिकॉर्ड टूटा
जयपुर। जयपुर में रविवार को मौसम साफ और गुनगुनी धूप होने के बावजूद यहां पर सर्दी ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राजधानी में शनिवार रात का पारा 2.2 डिग्री से लुढ़ककर 4.5 डिग्री से. पहुंच गया, जो पांच साल में सबसे कम और इस मौसम का न्यूनतम तापमान है। मौसम विभाग ने सोमवार या मंगलवार को जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। राजस्थान में ठंड से एक व्यक्ति के मरने की सूचना है।

आगरा में ठंड की दस्तक
आगरा। आगरा शहर में भी ठंड ने दस्तक दे दी है। यहां रविवार रात पारा 1.4 डिग्री रहा, जोकि यहां के सामान्य तापमान से 6 डिग्री कम था। यहां का अधिकतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहा। मौसम विभाग ने नए साल की पूर्व संध्या पर यहां हल्की बूंदाबांदी के चलते तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है।

पहली जनवरी को साफ रहेगा मौसम
पटना, जागरण संवाददाता। मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। दिन में अच्छी धूप निकल रही लेकिन, शाम ढलते ही पारा अचानक खासा गिर जा रहा है। राजधानी के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में भी काफी अंतर देखा जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहली जनवरी को आकाश साफ रहेगा और अच्छी धूप निकलेगी। लोग विभिन्न स्थलों पर पिकनिक मनाएंगे।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है। दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जबकि रात में पारा गिरकर 10 तक पहुंच सकता है। 

जमने लगे कश्मीर के जलस्रोत
श्रीनगर, जागरण ब्यूरो। बर्फ की सफेद चादर और बर्फ से अटी चोटियों के दामन में अगर कोई नववर्ष का स्वागत करना चाहता है तो उसे कश्मीर आना चाहिए। सूखी ठंड की मार झेल रही वादी को 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होकर नए साल पर हिमपात का तोहफा देने के मूड में है। इस बीच, कड़ाके की ठंड झेल रही वादी में दिन व रात के अधिकतम और न्यूनतम तापमान के सामान्य से नीचे चले जाने के कारण अधिकांश जलस्रोत जमना शुरू हो गए हैं। लगातार तीव्र होती जा रही शीतलहर ने अब आम लोगों की दिनचर्या को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है।

ठंड का अदांजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार रात लेह में मौजूदा सर्दियों के दौरान अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान -17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि कारगिल में -16.4 डिग्री सेल्सियस रहा है। बेशक लेह पूरे राज्य में सबसे ठंडा है, लेकिन कश्मीर में गुलमर्ग न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे -9.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ज्यादा ठंडा है। गुलमर्ग भी बीती रात ही मौजूदा सर्दियों की सबसे ठंडी रात थी। पहलगाम में इसी दौरान न्यूनतम तापमान -7.4 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में -3.7, कोकरनाग में -5.2, काजीगुंड में -4.0 और श्रीनगर में -3.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान के सामान्य से कम होने के कारण अधिकांश जलस्त्रोत जमने लगे हैं। डल झील के किनारों और अंदरुनी इलाकों में पानी की ऊपरी सतर पर बर्फ की बिछ रही चादर भी मोटी होने लगी है। कई इलाकों में जलापूर्ति की पाइपें फट गई हैं। 

बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
जम्मू, जागरण संवाददाता। ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते शीतलहर की चपेट में आए जम्मू के मैदानी इलाकों में ठिठुरन ने झकझोर कर रख दिया है। लगातार गिर रहे तापमान ने रातों की नींद हराम होने लगी है। रविवार की छुट्टी होने के चलते अधिकतर लोगों ने घरों में ही दुबके रहना बेहतर समझा। दोपहर को निकली धूप ने हालांकि राहत प्रदान की, लेकिन शाम होते ही कड़ाके की सर्दी ने फिर दस्तक दे दी। रविवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम में भी गिरकर 18.1 डिग्री सेल्सियस पर रहा। 

शिमला से भी ठंडे हुए ऊना व सुंदरनगर
शिमला, जागरण संवाद केंद्र। हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद ठंडी हवाओं से पूरा हिमाचल कांप उठा है। आधे हिमाचल का तापमान जमाव बिंदु और उससे नीचे चला गया है, वहीं कई क्षेत्रों का तापमान एक और दो डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है। प्रदेश के सबसे गर्म जिले ऊना का न्यूनतम तापमान रविवार को जमाव बिंदु पर बना रहा, जो शिमला के न्यूनतम तापमान से भी कम दर्ज किया गया। ऊना का न्यूनतम तापमान दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह हमीरपुर, सोलन और सुंदरनगर का न्यूनतम तापमान भी रविवार को शून्य डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि मनाली, चंबा, केलंग, कल्पा और भुंतर का तापमान माइनस रहा। राजधानी शिमला का तापमान दो डिग्री रिकार्ड किया गया है।

प्रदेश का न्यूनतम तापमान सामान्य से औसत तीन से चार डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है, सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को मौसम करवट बदलेगा, क्योंकि अफगानिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाएं प्रदेश के मौसम पर असर दिखाएंगी। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान को देखकर प्रदेश में घूमने आए पर्यटकों में बर्फ देखने की हसरत फिर से हिलोरे मारने लगी हैं। पर्यटन स्थलों में स्थित होटलों की आक्यूपेंसी दर शत प्रतिशत चल रही है। होटल व्यवसायी पर्यटकों को लुभाने के लिए अनेक तरह के पैकेज लांच कर रहे हैं।

Read more : Top Hindi News

Lalu praises rahul gandhi and hopeful for the next congress government




मुजफ्फरनगर [जागरण संवाददाता]। चारा घोटाले में पांच साल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद रविवार को मुजफ्फरनगर के दंगा राहत शिविर पहुंचे। पीड़ितों से मुलाकात के दौरान लालू राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों खासकर भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सामने कुछ नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस से जल्द गठबंधन की उम्मीद जताते हुए कहा कि आगामी सरकार भी संप्रग की ही बनेगी।

आम आदमी पार्टी को नौटंकी करार देते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देखना है कि 2014 के दंगल में भारत टूटेगा या रहेगा। सांप्रदायिक ताकतें दिल्ली के तख्त पर कब्जा करना चाहती हैं। राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों को शिकस्त देने के लिए जल्द ही हम कांग्रेस से गठबंधन करने जा रहे हैं। शाहपुर क्षेत्र के गांव सांझक में विस्थापितों ने लालू का काफिला रोक लिया और सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप में दर्ज रिपोर्ट को खारिज कराने और मुआवजा दिलाने की मांग की।

मेरठ में लालू ने कहा कि हस्तिनापुर के सिंहासन पर न भाजपा बैठेगी और न ही सत्ता भोगने का सपना देख रही समाजवादी पार्टी। आगे भी कांग्रेस ही देश चलाएगी और साथियों को संप्रग से जोड़ने की कोशिश होगी।
'हैलो अखिलेश! मैं लोई शिविर में हूं, इन लोगों को सरकारी मुआवजा नहीं मिला।' ये बातें लालू प्रसाद यादव ने शरणार्थियों को मदद दिलाने का आश्वासन देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत में कही। उन्होंने लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि आप जैसा कहेंगे, वैसा किया जाएगा। 

Delhi chief minister suffers from cold and fever




नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीमार पड़ गए हैं। केजरीवाल को करीब 102 डिग्री बुखार के साथ-साथ सर्दी-खांसी और डायरिया की भी शिकायत है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बीमार पड़ने पर केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने बहुत गलत समय पर उन्हें बीमार किया है। वे आज दफ्तर नहीं जा रहे हैं, जबकि आज दफ्तर जाना बहुत जरूरी था।

गौरतलब है कि चुनाव से लेकर सरकार बनने तक केजरीवाल को काफी भागमभाग करनी पड़ी थी और सरकार बनाने के पूर्व के जद्दोजहद और तैयारियों के समय भी उन्हें खांसी से ग्रस्त देखा गया था। मीडिया से मुखातिब होते समय उन्हें कई बार खांसी भी आ जाती थी। फिलहाल दिल्ली में ठंड काफी बढ़ गई है, जो सबको कंपा रही है, तो मुख्यमंत्री भी इससे अछूते नहीं रहे और उन्हें भी सर्दी-बुखार के साथ डायरिया हो गया है। 

उधर, दूसरी तरफ अनधिकृत कॉलोनियों पर आज बड़ा फैसला होने की संभावना है। कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी विभागों की बैठक बुलाई है। इसके साथ ही शिक्षा पर भी बड़ा फैसला जल्द लिया जा सकता है। यही नहीं, मनीष सिसोदियो तो आज कर्मचारियों के दफ्तर पहुंचने से पहले ही पहुंच गए। 

इसके अलावा आज आम आदमी पार्टी (आप) की प्रमुख घोषणाओं में से एक दिल्ली के हर परिवार को प्रतिदिन 700 लीटर मुफ्त पानी देने की घोषणा हो सकती है, लेकिन केजरीवाल के बीमार होने के कारण इस घोषणा पर संशय बरकरार है। केजरीवाल ने इसके लिए जल बोर्ड की बैठक भी बुलाई है, लेकिन अब देखना यह है कि यह बैठक आज हो पाती है या नहीं। वहीं, सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में भी यह बैठक हो सकती है।
बोर्ड की ओर से बैठक का नोटिस रविवार शाम तक जल बोर्ड के सभी सदस्यों को भेज दिया गया है। हालांकि नोटिस के साथ कोई एजेंडा नहीं भेजा गया है, लेकिन जल बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि सोमवार को होने वाली बैठक में 700 लीटर पानी मुफ्त देने की घोषणा कर दी जाएगी। 

शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष जल बोर्ड की ओर से कुछ आंकड़े रखे गए थे, जिसमें अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि 700 लीटर मुफ्त पानी देने से जल बोर्ड को नुकसान होगा। लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि वह पहले ही कार्ययोजना तैयार कर चुके हैं और जानते हैं कि इससे कितना नुकसान होगा। बताया जाता है कि इसी के चलते उन्होंने जल बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाश्री मुखर्जी का तबादला करने के आदेश दिए। 

जल बोर्ड के तीन सदस्यों को रविवार को पता चला कि वे जल बोर्ड के सदस्य हैं। हालांकि इन सदस्यों का मनोनयन जून में हो गया था, लेकिन दिल्ली सरकार के शहरी विकास विभाग ने ये पत्र जल बोर्ड को नहीं भेजे थे। नई सरकार के आने के बाद शनिवार देर शाम ये पत्र जारी किए गए और रविवार को सदस्यों को ये पत्र मिले। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के भाजपा पार्षद पंकज सिंह ने बताया कि उन्हें रविवार को बोर्ड का सदस्य मनोनीत किए जाने की सूचना मिली। उसके कुछ देर बाद ही सोमवार को होने वाली बोर्ड बैठक की भी सूचना मिली। उनके अलावा निगम पार्षद मीरा अग्रवाल और जय गोपाल को भी बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया गया है। 
जल बोर्ड के 16 दिसंबर, 2009 के आदेश के मुताबिक हर साल एक जनवरी से पानी की दरों में दस फीसद की वृद्धि हो जाएगी, इस वृद्धि के लिए बोर्ड को अपने सदस्यों से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। इस आदेश के कारण ही तीन साल से पानी की दरें बढ़ रही हैं। हालांकि इस साल पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निर्देश के कारण यह वृद्धि नहीं हुई, परंतु सोमवार को हो रही जल बोर्ड की बैठक में इस पर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि, बोर्ड सूत्रों के अनुसार शनिवार को अधिकारियों ने इस फैसले के बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोई जानकारी नहीं दी। बावजूद इसके आप के घोषणा पत्र में इस वृद्धि को समाप्त करने का वादा किया गया था, इसलिए ऐसा अनुमान है कि सोमवार को इस वृद्धि को वापस लिया जा सकता है।

Read more : News in Hindi

Schumacher in coma, 'critical' after France ski accident

ग्रेनोब्ल। सात बार फॉर्मूला वन के विजेता रहे माइकल शूमाकर कोमा में हैं। फ्रांस की एल्प्स पर्वत श्रृंखला में रविवार को स्कीइंग करते हुए गंभीर रूप से घायल हुए माइकल शूमाकर के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण वे जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

फ्रांस के दक्षिण-पूर्वी शहर ग्रेनोबल स्थित अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है 44 वर्षीय शूमाकर को जब यहां लाया गया तो उनके सिर में गहरी चोट लगी थी। शूमाकर कोमा में थे और उन्हें तत्काल न्यूरो सर्जरी की जरूरत थी। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
शूमाकर अपने 14 वर्षीय बेटे और दूसरे लोगों के साथ रविवार सुबह स्कीइंग कर रहे थे। इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक शूमाकर ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन उनका सिर एक चट्टान से टकरा गया। हादसे के बाद वह होश में थे, लेकिन थोड़ी देर में ही वे अचेतावस्था में आ गए। दुर्घटना के बाद शूमाकर को हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पताल ले जाया गया।

सात बार के व‌र्ल्ड रेसिंग चैंपियन शूमाकर को एफ-1 सर्किट के महानतम चालकों में से एक माना जाता है। उन्होंने 2000 से 2004 के बीच फेरारी टीम के लिए पांच खिताब जीते थे। 2010 में फॉर्मूला वन रेसिंग में फिर से वापसी के बाद शूमाकर ने सिर्फ एक बार पोडियम फिनिश किया है। 

Dhoom 3 Breaks Chennai Express record


नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म धूम थ्री का बॉक्स ऑफिस पर सफर लगातार जारी है। इस फिल्म ने रविवार को लगभग 19.50 करोड़ कमाने के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड़ का कलेक्शन कर लिया और बॉलीवुड की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को पीछे छोड़ दिया। चेन्नई एक्सप्रेस ने 226.70 करोड़ कमाए थे। 

धूम-3 से आगे अब सिर्फ एक ही फिल्म है और वो है रितिक रोशन की कृष-3। कृष-3 के नाम 240.50 करोड़ का रिकॉर्ड है और माना जा रहा है कि कल तक धूम-3 रितिक की इस फिल्म को भी पीछे छोड़ देगी। लेकिन आमिर यही नहीं रुकना चाहते, बल्कि वो बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचना चाहते हैं।
बॉलीवुड के ट्रेड विश्लेषकों का कहना है कि धूम-3 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म बन सकती है। एक हफ्ते के अंदर धूम-3 यह कारनामा कर सकती है। धूम-3 ने रिलीज होने के सिर्फ दस दिन के अंदर 227 करोड़ का कारोबार कर लिया इसलिए 300 करोड़ का कलेक्शन इस फिल्म के लिए बहुत मुश्किल नहीं माना जा रहा। 

Home Ministry is not agree with Kejriwal for the vote of confidence out of the assembly





राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में पद व गोपनीयता की शपथ तो ली ही है, विधानसभा का सत्र भी यहीं आयोजित कराना चाहते थे। कम से कम विश्वास मत के दिन वे सदन की बैठक यहां कराने के पक्ष में थे, लेकिन गृह मंत्रलय ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी।

सचिवालय में शनिवार को केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा का नया सत्र बुलाने के मुद्दे पर विचार हुआ। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री रामलीला मैदान में ही विश्वास मत हासिल करना चाहते थे, लेकिन अधिकारियों ने जब इस मामले में गृह मंत्रालय के अधिकारियों से बात की तो उन्हें सख्त निर्देश मिला कि विधानसभा की बैठक हर हाल में सदन में ही होनी चाहिए और विश्वास मत भी वहीं हासिल किया जाना चाहिए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधानसभा का नया सत्र 1 जनवरी से 7 जनवरी तक का होगा। पहले दिन विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी, जबकि 2 जनवरी को सरकार विश्वास मत हासिल करेगी। 3 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। 4 व 5 जनवरी को अवकाश रहेगा, जबकि 6 जनवरी को उपराज्यपाल नजीब जंग विधानसभा को संबोधित करेंगे। 7 जनवरी को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के साथ ही सत्र समाप्त हो जाएगा।

अस्थायी अध्यक्ष की अध्यक्षता में सरकार के विश्वास मत हासिल करने को लेकर पूछे जाने पर विधानसभा के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में सोमवार को स्थिति और स्पष्ट होगी।

Read more : Top Hindi News

Is Kallis even greater than Sachin Tendulkar




(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। जब भी क्रिकेट इतिहास के बारे में चर्चा होगी तो 2013 को शायद ही कोई कभी भूल सकेगा। आखिर ये वो साल जो रहा जब क्रिकेट के दो महानतम खिलाड़ियों ने मैदान को अपने-अपने अंदाज में अलविदा कह दिया। एक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा तो दूसरे ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर अपने पूर्ण संन्यास की राह को तय कर दिया। हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के महानतम ऑलराउंडर जैक्स कैलिस और क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर की। दोनों ने विदाई के लिए यही साल चुना, ऐसे में ये सवाल अब हमेशा जिंदा रहेगा कि सचिन और कैलिस में कौन था ज्यादा महान क्रिकेटर...?

आमतौर पर जब किसी से ये सवाल पूछा जाता है तो जवाब यही मिलता है कि दोनों की अपनी खूबियां रही, और दोनों ही अपनी-अपनी टीम के लिए क्रिकेट के बादशाह रहे..लेकिन फिर भी सवाल जगजाहिर है कि इन दोनों की टक्कर में आखिर कौन था सर्वश्रेष्ठ? आइए दोनों खिलाड़ियों के कुछ खास पहलुओं पर गौर फरमाते हैं जो काफी हद तक ये स्पष्ट करने जरूर हो जाएगा कि महान जरूर दोनों थे लेकिन कहीं ना कहीं ये क्रिकेट की सबसे बड़ी बहस बन सकती है।

1. सचिन तेंदुलकर (भारत): 

इस महान क्रिकेटर ने अपने करियर में बल्ले से वो सभी चीजें हासिल की जिसकी कामना कोई भी क्रिकेटर रखता होगा। कागजों पर शायद उनसे बेहतर ना तो कोई था और ना ही आगे कोई हो सकेगा। 24 सालों के करियर के रिकॉर्ड 200 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 15,921 रन और रिकॉर्ड 51 शतक, वनडे में रिकॉर्ड 463 मैचों में रिकॉर्ड 18,426 रन और रिकॉर्ड 49 शतक। ये वो विशालकाय आंकड़े हैं जो एक बेहतरीन क्रिकेटर, एक महानतम क्रिकेटर का स्तर बयां करते हैं। शांत स्वभाव और बल्ले से बोलने वाले इस खिलाड़ी ने जितनी लोकप्रियता मैदान में रहकर कमाई उतना ही विवादों से दूर रहकर, मैदान से बाहर भी। भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ दुनिया के करोड़ों क्रिकेट फैंस ने उन्हें इस खेल के भगवान का दर्जा दिया और वो ऐसी विदाई लेकर गए जिसका सपना देखते-देखते खिलाड़ियों के करियर समाप्त हो गए। 

2. जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका): 

सचिन तेंदुलकर ने बेशक बल्ले से कई कीर्तिमान बनाए हों, बेशक कई बार उन्होंने ऐसे इतिहास रचे जिससे भारत और दुनिया के तमाम खेल प्रेमियों ने उन्हें सलाम किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम में एक खिलाड़ी ऐसा था जो बिना ज्यादा फोकस, बिना ज्यादा लाइम लाइट के हमेशा फैंस के दिल में जगह बनाता गया और जाते-जाते भी महानता का अहसास करा गया। नाम है जैक्स कैलिस। इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ डरबन टेस्ट से जब संन्यास का ऐलान किया तब भी वो ढलते नहीं दिखे और तकरीबन 20 साल के करियर के बाद भी जाते-जाते अपना 45वां शतक लगाकर पवेलियन लौटे। कुछ लोग कैलिस को सबसे महान क्रिकेटर के तौर पर इसलिए तरजीह देते हैं क्योंकि उन्होंने मैदान के हर डिपार्टमेंट में अपना योगदान दिया और सर्वश्रेष्ठ स्तर पर दिया। उन्होंने 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन बनाए, डरबन टेस्ट की पहली पारी तक उन्होंने 292 विकेट भी लिए, यही नहीं, फील्डिंग में भी वो अव्वल रहे और 200 कैच लेकर कैच लेने के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर के टेस्ट खिलाड़ी बने। इसके अलावा 325 वनडे मैचों में 17 शतक के साथ 11,574 रन तो बनाए ही, साथ ही यहां भी 273 विकेट लिए और 129 कैच लपके, वहीं उनका वनडे का करियर अब भी बाकी है और 2015 विश्व कप खेलना उनका लक्ष्य है। ना जाने तब तक ये खिलाड़ी और क्या-क्या रिकॉर्ड अपने नाम करेगा। जो भी हो लेकिन हर डिपार्टमेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना और लगातार ऐसा करना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती।

Thursday, 26 December 2013

Now Karan johar will act in his own movie





मुंबई। करण जौैहर ने अपने प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म में मेहमान कलाकार की भूमिका निभाई है। अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वेलवेट' से करण जौहर अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले उनका मेहमान कलाकार बनना जारी है। अब वे अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'हंसी तो फंसी' में भी एक छोटा-सा रोल कर रहे हैं।

फिल्म के निर्देशक विनिल मैथ्यू ने बताया हमें ऐसे कलाकार की जरूरत थी जिसकी कॉमिक टाइमिंग अच्छी हो। करण के अलावा और किसी का नाम हमें इस रोल के लिए सूझ ही नहीं रहा था। जब मैंने उन्हें इस बारे में बताया तो मनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ी। मैथ्यू इससे पहले करण जौहर को एक कॉफी कमर्शियल में भी निर्देशित कर चुके हैं।
फिल्म 'हंसी तो फंसी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं। इसी के जरिए करण भी लंबे अंतराल के बाद बड़े परदे पर नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने बतौर मेहमान कलाकार 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, 'फैशन', 'सलाम-ए-इश्क' और 'लक बाय चांस' में काम किया है।

Kashmira shah is ready to marry krishna


मुंबई। कश्मीरा शाह से कृष्णा अभिषेक के तुरत-फुरत शादी करने के फैसले के पीछे क्या तनुश्री दत्ता वजह हैं! हाल ही में जब कृष्णा अभिषेक ने यह घोषणा की कि वे उनकी लंबे समय तक लिव-इन गर्लफ्रेंड रही कश्मीरा शाह से शादी कर रहे हैं, तो बॉलीवुड में चौंकने वालों की कमी नहीं थी। इन दिनों चल रही चर्चा के मुताबिक इस एक्टर-कॉमेडियन के तुरंत फैसले से तनुश्री दत्ता का आश्चर्यजनक रूप से लेना-देना भी है। 'आशिक बनाया आपने' की यह अदाकारा बॉलीवुड से गायब होकर आध्यात्मिक यात्रा पर निकल गई थीं और उन्होंने अपने सिर के बाल भी साफ करवा लिए थे। अब वे फिर बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रही हैं। पहले भी वे एक टीवी कॉमेडी शो में कृष्णा के साथ दिख चुकी हैं।

खबरी ने बताया कश्मीरा को लग रहा था कि कृष्णा और तनुश्री की नजदीकियां बढ़ रही हैं। दोनों के बीच जबरदस्त तना-तनी हुई और कश्मीरा ने कृष्णा को चेतावनी दे दी कि वे अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले कर जाएं , इसलिए कृष्णा ने अपनी शादी की घोषणा जल्दबाजी में की।

खबरी ने आगे बताया कश्मीरा लगभग सात साल से कृष्णा के साथ रह रही हैं। उनकी इच्छा थी कि वे कृष्णा के साथ शादी करें लेकिन एक्टर के परिवार को कुछ दिक्कत थी। उनके स्टार मामा गोविंदा ने भी कृष्णा के इस फैसले से नाखुशी जताई थी। इन वजहों से गोविंदा किसी भी तरह के रिश्ते में पड़ने से बच रहे थे।

यह भी भरोसेमंद सूत्रों से पता चला कि कुछ समय पहले कश्मीरा और तनुश्री एअरपोर्ट पर टकरा गए। इस मुलाकात में कश्मीरा ने तनुश्री की कृष्णा की नजदीकियों को लेकर कई सवाल-जवाब किए और उन्हें काफी भला-बुरा भी कहा।

खबरी ने बताया कश्मीरा ने जब तनुश्री से पूछा तो वे थोड़ा पीछे हट गई। गोविंदा के बेटे यश की जन्मदिन की पार्टी में भी तनुश्री को देखा गया था, जहां कृष्णा मौजूद थे। यही बात कश्मीरा के कानों तक पहुंचीं और उन्होंने तनुश्री और कृष्णा को लेकर चल रही चर्चाओं पर कान दिए।

इससे पहले, कश्मीरा की शादी अमेरिका में रहने वाले निर्माता ब्रेड लिस्टरमैन के साथ हुई थी। बाद में दोनों का तलाक हो गया। दोनों ने साथ में 'द बॉलीवुड ब्राइड' नाम से एक फिल्म भी बनाई थी।

It seems as if Team India is playing at home says Shastri




भारत पहले दिन पूरी तरह हावी रहा। यह ऐसा था जैसे टीम इंडिया घर में मैच खेल रही हो। बल्लेबाजों का रवैया सकारात्मक रहा और अब उनका ध्यान सिर्फ एक बार ही बल्लेबाजी करने का होगा। 

गर्म मौसम और पहले दिन की धीमी विकेट पर भारत ने महत्वपूर्ण टॉस जीता। प्रभावशाली लग रहे शिखर धवन के पहले सत्र में आउट होने के बावजूद भारतीय ओपनरों ने च्च्छी शुरुआत की। धवन के आउट होने के बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने जिम्मेदारी संभाली। चायकाल तक दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरी तरह बैकफुट पर थी। ऐसा नहीं है कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने च्च्छी गेंदबाजी नहीं की। खासतौर पर स्टेन और मोर्केल ने तो सुबह लाजवाब स्पेल फेंका। ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने वांडरर्स पर की गई अपनी गलतियों से सबक सीखा है। यही वजह रही कि उन्होंने स्टंप पर अधिक गेंदें फेंकी। बीच के ओवरों में उन्हें रिवर्स स्विंग भी हासिल हुई। मगर बावजूद इसके युवा भारतीय बल्लेबाज चट्टान की तरह अडिग रहे। मेजबान टीम धीरे-धीरे गेंद और बल्ले की इस जंग में पिछड़ती चली गई। 

यह टेस्ट एक की बजाय कई कारणों से बेहद महत्वपूर्ण है। यह मैच इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक जैक कैलिस का आखिरी टेस्ट है। वहीं भारत इसे जीतकर दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली सीरीज जीत पर निगाहें टिकाए है। किंग्समीड की पिच भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के एकदम मुफीद है, जो रिवर्स स्विंग और स्पिन पर निर्भर है। पहली पारी में बड़ा स्कोर भारत को लक्ष्य हासिल करने में मदद कर सकता है। विजय पिछले एक हफ्ते के समय में अधिक परिपक्व हुए हैं। वांडरर्स में दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी ने दिखाया कि वह लय में लौट रहे हैं। यहां भी उन्होंने अधिकतर शॉट सीधे बल्ले से खेले। उन्होंने विकेट के दोनों ओर सहजता से ड्राइव लगाए। कुछ शॉट तो वाकई कमाल के थे। ब्रेक के समय वह विदेश में अपने पहले शतक की ओर मजबूती से बढ़ रहे थे।
पुजारा अब वाकई भरोसेमंद हैं। उन्होंने एक और शानदार अर्धशतक लगाया और फिर बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे हैं। घरेलू टीम के लिए यह स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है। विशेषकर यह देखते हुए कि रनों के लिए भूखे कई बल्लेबाज अभी भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
(टीसीएम)

Read more : Cricket News